भारत में लांच हुई दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाईक


(पवन शुक्ल) 


भारतीय बाजार में दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लांच हो गई है। जिसकी शुरुआती कीमत 20 हजार रुपये से कम है। यह सिंगल चार्ज में 60Km तक चलती है। यह मात्र 20 पैसे में एक किलोमीटर चलेगी। 



कोरोना महामारी के बाद भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड और तेजी से बढ़ती जा रही है। ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपने वाहनों को पेश करने में लगी हैं। सस्ते फोन और सस्ते LED टेलीविजन के बाद अब Detel इंडिया ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर वाली इस बाइक / मोपेड की शुरुआती कीमत महज 19,999 रुपये (+GST) है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक टू -व्हीलर से सफर पर महज 20 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा।   



ग्राहक इस इलेक्ट्रिक मोपेड को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही b2badda.com से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने ग्राहकों की खरीदारी को और भी आसान बनाने के लिए Bajaj Finserv के साथ साझेदारी भी की है, ताकि ग्राहक आसान मासिक किश्तों पर भी इस इलेक्ट्रिक मोपेड को फाइनेंस करवा सकें। 


          बाइक में ये है खासियत


नई Detel Easy इलेक्ट्रिक मोपेड कुल तीन रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें जेट ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मैटेलिक रेड कलर शामिल है। इसमें सामान लोड करने के लिए सामने एक बास्केट दिया गया है। इसके साथ ही पीछे बैठने वाले के लिए सीट पर सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें दी गई ड्राइविंग सीट की हाइट को एड्जेस्ट भी किया जा सकता है। Detel Easy में कंपनी ने 250W की क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसमें 48V की क्षमता की 12AH LiFePO4 बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक मोपेड सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इस मोपेड की बैटरी को फुल चार्ज करने में 7 से 8 घंटे तक का समय लगता है। मोपेड की टॉप स्पीड महज 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है, इसलिए इसे ड्राइव करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं है।


          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बस्ती में विशाल प्रदर्शन, हर हाल में हो हिन्दुओं की रक्षा