बस्ती पुलिस ने पकड़ा 14 लाख की नाजायज शराब


(सुधीर शुक्ल) 


बस्ती (उ.प्र.) । जिले की मुण्डेरवा पुलिस ने धोखाधड़ी और तस्करी कर करके ले जायी जा रही करीब चौदह लाख की 100 पेटी अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू ब्रांड ( IMPERIAL Blue) (अनुमानित कीमत1400000 रूपए) के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 



पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रूधौली शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा सुशील कुमार शुक्ल के नेतृत्व में प्रभारी चौकी खझौला एवं पुलिस टीम द्वारा नेशनल हाइवे 28 पर खझौला चौकी के सामने बस्ती से गोरखपुर लेन पर एक डीसीएम को चेक किया गया, जिसका आगे का नंबर यूपी 84 टी 3411 व पीछे का नंबर यूपी 84 डी 3417 है। इस डीसीएम से कुल 100 पेटी अंग्रेजी शराब ब्रांड IMPERIAL BLUE जिसमे कुल 2642 शीशी में कुल 890.280 लीटर बरामद की गयी। बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 1400000 रूपए है । पुलिस ने डीसीएम को भी कब्जे में ले लिया है।   पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शराब बरामदगी की जानकारी मीडिया को दी, देखें वीडियो : -



इस मामले में गिरफ्तार राजेश राठौर पुत्र श्री चंद्र राठौर मैनपुरी जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल मोहल्ला का निवासी है। इसके खिलाफ थाना मुण्डेरवा पर मुअसं. 201 / 20 पर भादवि. की धारा 419, 420, 467, 468, 471 व आबकारी अधिनियम की धारा 60 / 63 / 72 मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।


गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा सुशील कुमार शुक्ल, प्रभारी चौकी खझौला उ.नि. योगेश कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, रामदेव, सन्दीप यादव, हे.का. फायनाथ भास्कर, अनिल कुमार पांडेय, जगदीश सिंह, कां. विशाल चौधरी, अभिषेक तिवारी एवं कां. अभिषेक गिरी थाना मुण्डेरवा शामिल रहे। 


        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर