बस्ती में 31 नये कोरोना पाजिटिव


(संतोष पाण्डेय) 


बस्ती (उ.प्र.) । जिले में कोरोना वायरस कम होने का नाम नही ले रहा है। गुरुवार को कोरोना से दो व्यक्तियों की जहां मौत हो गई, वहीं बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से जारी की गई 1402 रिपोर्ट में 1371 निगेटिव जबकि महिला थाना में तैनात एक महिला उप निरीक्षक समेत 31 लोग पॉजिटिव पाए गए। यहां मृतकों की संख्या 56 हो गई है। जिले में अब तक 2227 लोग संक्रमित हो चुके हैं।  



 वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज से तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 13 लोगों को ओपेक चिकित्सालय कैली व रुधौली से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बस्‍ती मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान महराजगंज के बृजमनगंज की रहने वाली 45 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पांच दिन से सांस फूलने की शिकायत पर महिला का भर्ती किया गया था।


         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बस्ती में विशाल प्रदर्शन, हर हाल में हो हिन्दुओं की रक्षा