बस्ती कोरोना : 76 कंटेनमेंट जोन हटे, 32 नये बने


(पवन शुक्ल) 


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। वैश्विक महामारी ( Covid - 19) कोरोना के चलते जिले में बनाए कन्टेनमेन्ट जोन में 15 अगस्त से 28 क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया गया है तथा 16 अगस्त से 48 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। यहां पर तैनात अधिकारियों - कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई पाजिटिव केस नही आया है। वहीं दूसरी ओर पन्द्रह को 17 नये कंटेनमेंट जोन और सोलह को 15 नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये हैं। इस तरह पिछले दो दिनों में 76 कन्टेनमेन्ट जोन खत्म किये गये हैं और 32 नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये हैं।  



  उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि पन्द्रह अगस्त से ग्राम सकतपुर, काॅटे खैरा, भानपुर रोड रूधौली, ग्राम हनुमानगंज, खरदेउरा, वार्ड नं0 10 दुध्धी बाजार, ग्राम महुआर, सरयू नहर कालोनी, पिकौरा दत्तूराय, पाण्डेय बाजार डुमरियागंज रोड़, तुरकहिया गाॅधी नगर, शिव नगर तुरकहिया, निकट रोडवेज कोतवाली, पुलिस आफिस कोतवाली, पुलिस लाईन, बड़ेवन, मालीटोला गाॅधी नगर, आनन्द नगर कटरा, मकबूल नगर गावगोडिया, सदर ब्लाक बाॅसी रोड़, गावगोड़िया कोतवाली, मंगल बाजार पुरानी बस्ती, डफाली टोला, न्यू बस्ती अकबरपुरा, पाण्डेय बाजार पुरानी बस्ती, मड़वानगर, मूड़घाट तथा सुपेलवा को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त किया गया है।


         उन्होंने बताया कि 17 नया कन्टेनमेन्ट घोषित किया गया है। जिसमें बहादुरपुर ब्लाक में ग्राम मदारपुर, कुदरहाॅ ब्लाक में ग्राम ठोकवा, भानपुर में ग्राम कटका, छावनी में ग्राम बाधानाला, गौर हर्रैया में गोभिया, मो0 राजा बाजार पुरानी बस्ती, भानपुर में ग्राम रामनगर, ग्राम धवाई, ग्राम करमहिया, निकट रेलवे पुरानी बस्ती, आवास - विकास कालोनी बस्ती, ग्राम संसारपुर फुटहिया, ग्राम छितरगडिया दुबौली दूबे, ग्राम मुण्डेरवा, बनकटी ब्लाक में ग्राम भरतपुर, ग्राम पिपरा करमहिया, ग्राम बलुआ बेलवरिया जंगल को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है।  



 अपर जिला मजिस्ट्रेट / अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने बताया है कि 16 अगस्त से मुक्त किये गये 48 कन्टेनमेन्ट जोन में कलेक्टेट कार्यालय, पिकौरा बक्श बाबा की कुटी रौता चैराहा, ग्राम असरफपुर गंगौरी, श्रीपालपुर, सेल्हरा, चईयाबारी निकट पब्लिक लाॅज, ग्राम श्रीपालपुर वाल्टरगंज, रूद्रपुर, ग्राम कबराडिहवा, ग्राम मनवाॅ, ग्राम सुपेलवाॅ, ग्राम जगदीश वाल्टरगंज, ग्राम कोडरा पाण्डेय छितावर करनपुर, ग्राम जामडीह, ग्राम बोदवल बाजार, ग्राम कटहापुर, ग्राम छितौनी सण्डा, ग्राम मूडघाट गाॅधी नगर, ग्राम सेमरा चिगन, बडेवन गनेशपुर, ग्राम तिधरा पडिंत, ग्राम बेईली, ग्राम हंसपुर, ग्राम रधउपुर, लालगंज बस्ती, लालगंज बनकटी, हवेली खास, महुआरी मझौआमीर, परसा कुदरहा, ग्राम सन्तपुर उर्फ गदहाखोर, सुअरहाॅ कला, ग्राम जगदीशपुर टिकरिया, काली मन्दिर वाल्टरगंज, ग्राम महसो, बासगाॅव अजगरा, बाघी बगही लालगंज, ग्राम संसारपुर, ढोरिका, गनवरिया कला, चयनपुरवाॅ पुरानी बस्ती, करनपुर वाल्टरगंज, ग्राम दरियापुर, गनेशपुर, ग्राम कलवारी, बोदवल, कुसमौर, ग्राम तरेता, सोनहा बाजार भानुपर को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त किया गया है।  


         उन्होंने बताया कि 16 तारीख को 15 नये कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किए गये हैं। जिनमें ग्राम बघाडी बनकटी, गावगोडिया, ग्राम पेदा शिवपुर, ग्राम रामनगर, तुरकिया रहमतगंज, ग्राम उमरी अहरा, शंकर सदन मालवीय रोड , ग्राम पिकौरा लाला सिकन्दरपुर, ग्राम खीरीघाट मिश्रौलिया, बरगदवा मड़वानगर, ग्राम हंसराजपुर छावनी, ग्राम नयी दुनिया छावनी, अखण्डपुर भुअरिया, ग्राम थडौला लालगंज, ग्राम रमवापुर गौर को नया कन्टेन्मेन्ट जोन बनाया गया है। 


         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर