बस्ती के पूर्व सीएमओ ने गंगा में लगाई छलांग
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) रहे डॉ. जे.पी. त्रिपाठी शनिवार की सुबह अचानक वाराणसी से मिर्जापुर जाते समय गंगा पुल के पास से लापता हो गए। नदी में छलांग लगाने की सम्भावना के मद्देनजर तलाश की जा रही है। वे वाराणसी से ड्यूटी करने मिर्जापुर जा रहे थे। उनके कार चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और एनडीआरएफ को भी बुलाया है। बस्ती से तबादले के बाद जेपी त्रिपाठी को मिर्जापुर में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर भेजा गया था। वाराणसी में तैनात उनकी डॉक्टर पत्नी सुनंदा त्रिपाठी भी मौके पर पहुंची हैं। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। गंगा में तलाश के लिए गोताखोर बुलाए गए। लेकिन बाढ़ के कारण पानी में उतरने से इनकार कर दिया। इसके बाद एनडीआरएफ को बुलाया गया है।
डॉ. त्रिपाठी आज सुबह वाराणसी से मिर्जापुर के लिए कार से निकले थे। इसी दौरान भटौली स्थित गंगा पुल को पार करते ही कार रुकवाई। चालक पवन से कार साइड में लगाने को कहा और शौच जाने की बात कहते हुए कहीं चले गए। अपना मोबाइल और पर्स आदि भी कार में ही छोड़ दिया। करीब डेढ़ घंटे तक डॉक्टर त्रिपाठी नहीं लौटे तो चालक को शंका हुई। उसने पहले आसपास खोजा। काफी देर तक कुछ पता नहीं चला तो डाक्टर के ही मोबाइल से उनकी पत्नी को मामले की जानकारी दी। इसके बाद अधिकारियों को जानकारी हुई तो खलबली मच गई। स्थानीय पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उनकी डाक्टर पत्नी भी वाराणसी से पहुंच गईं।
एसपी देहात कोतवाली के साथ ही कछवा थाने की पुलिस और सीएमओ डॉक्टर ओपी तिवारी के अलावा चिकित्सा विभाग के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है।पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच करने की बात कह रही है। पुलिस ने गोताखोरों को गंगा में खोजबीन के लिए बुलाया लेकिन बाढ़ जैसी स्थिति के कारण गोताखोर पानी में नहीं उतरे। ऐेसे में वाराणसी से एनडीआरएफ को बुलाया गया है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628