अवधेश राज सिंह, सर्वेश राय, रामपाल यादव सहित कई को सिल्वर मेडल, 16 सम्मानित

(विशाल मोदी) 


पुलिस अधीक्षक हेमराज के कर कमलों से 16 अधिकारियों - कर्मचारियों को डीजीपी द्वारा प्रदत्त विभिन्न सम्मानों से अलंकृत किया गया है। इससे सभी के अन्दर और अधिक बेहतर करने की भावना का विकास होता है 



बस्ती (उ.प्र.) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स बस्ती में ध्वाजारोहण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को राष्ट्र की स्वतंत्रता व अखण्डता को बनाये रखने के लिए संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारियों / कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह व मेडल (Commendation Disc) भेंट किया गया।  



 पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने सराहनीय सेवाओं के लिए दिये गये सम्मान और पुरस्कारों में सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तथा जनपदों से प्राप्त सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक एवं कुम्भ मेला 2019 के अवसर पर सराहनीय कार्य करने हेतु मुख्यमंत्री का कुम्भ मेला पदक व प्रशंसा पत्र आदि प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव को (प्रशंसा चिन्ह) सिल्वर मेडल, प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती अवधेश राज सिंह को (प्रशंसा चिन्ह) सिल्वर मेडल, थानाध्यक्ष हरैया सर्वेश राय को (प्रशंसा चिन्ह) सिल्वर मेडल, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज दिनेश कुमार सरोज को (प्रशंसा चिन्ह) सिल्वर मेडल, हेकां. पुरानी बस्ती विजय प्रकाश दीक्षित को (प्रशंसा चिन्ह) सिल्वर मेडल, हेकां. स्वाट टीम महेन्द्र यादव को (प्रशंसा चिन्ह) सिल्वर मेडल, कां. हिन्दे आजाद सर्विलांस सेल को (प्रशंसा चिन्ह सिल्वर), कां. जनार्दन प्रजापति को (प्रशंसा चिन्ह सिल्वर), कां. सत्येन्द्र सिंह को ( प्रशंसा चिन्ह सिल्वर), कां. राकेश पटेल को (प्रशंसा चिन्ह सिल्वर) एवं कां मनोज राय स्वाट टीम बस्ती प्रशंशा चिन्ह (सिल्वर) प्रदान किया गया।



उक्त के साथ ही पुलिस कप्तान श्री मीना ने निरीक्षक अवधेश राय थाना रुधौली को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह व प्रमाण पत्र सौंपा। उन्होंने हेकां. छोटेलाल सिंह हेड पेशी वाचक पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह व प्रमाण पत्र, उ.नि. प्रताप नरायन मिश्र थाना छावनी को पुलिस पदक मेडल व प्रमाण पत्र, उ.नि. करुणाकर तिवारी थाना कप्तानगंज को कुम्भ मेला पदक / प्रशंसा पत्र (स्कोल) एवं हेका. छांगुर प्रसाद डायल 112 को कुम्भ मेला पदक / प्रशंसा पत्र (स्कोल) प्रदान किया।  



पुलिस कप्तान ने समस्त अधिकारी / कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी एवं जवानों को मिष्ठान वितरित किया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र बस्ती के काउंसलर कुलदीप मिश्र, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीमती सुनील रानी श्रीवास्तव, श्याम बिहारी वर्मा एवं वीपी. शुक्ल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।


        ➖    ➖    ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर