24 घंटे में बाढ़ से हुई क्षति की रिपोर्ट दें अधिकारी : सीएम


(शशि पाण्डेय) 


बस्ती (सू.वि. उ.प्र.) । प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि बाढ़ से बचाव एवं सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम करते हुए सभी प्रभावित गांव में 24 घंटे के भीतर फसल हानि का आंकलन कर संबंधित तहसील रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग किया तथा बाढ़ से प्रभावित जिलों के सांसद विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाढ़ के संबंध में जानकारी हासिल किया।  



  उन्होंने निर्देश दिया है कि आपदा की अहेतुक सहायता के साथ-साथ फसल बीमा का फार्म भी भरवाया जाए। मकान क्षति की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराई जाए, साथ ही 24 घंटे के भीतर सहायता भी वितरित की जाए।   



 सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि संबंधित सीएचसी और पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ समन्वय कर स्वास्थ्य कैंप आयोजित कराई जाए। लोगों में क्लोरीन की गोली वितरित की जाए तथा बीमार लोगों का नि:शुल्क इलाज किया जाए। 



   वीडियो कांफ्रेंसिंग में सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी तथा रवि सोनकर, मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर, प्रभारी जिलाधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर