राजकिशोर सिंह तमाम समर्थकों सहित बसपा में शामिल, कहा - कांग्रेस में है मठाधीशी

(बृजवासी शुक्ल


बस्ती (उ.प्र) । बस्ती जिले के पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह व पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह सहित समर्थकों के बसपा में शामिल होने की विधिवत घोषणा की गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रभारी घनश्याम चंद खरवार ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज किशोर सिंह के पार्टी ज्वाइन करने से पूर्वांचल में पार्टी को नई ताकत मिलेगी।   



गौरतलब है कि राज किशोर सिंह ने बीते 9 जुलाई को नई दिल्ली स्थित कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी में वापसी की है। जिले के न्याय मार्ग स्थित कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में राज किशोर सिंह ने कहा उनका राजनीतिक सफर बहुजन समाज पार्टी से शुरू हुआ था और बहुत ही कम उम्र में मायावती जी ने उन्हें कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा देकर साफ संकेत दिया था की पार्टी में साफ-सुथरी छवि के नेता और नौजवानों की जरूरत है लेकिन राजनीतिक नासमझी के चलते पार्टी छोड़ दी थी किंतु अब नई ऊर्जा के साथ जिले की सभी सीटों पर बसपा का परचम फहराएंगे। उनके साथ पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राणा कृष्ण किंकर सिंह ने पार्टी ज्वाइन की है। बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार ने कहा कि बसपा सोशल इंजीनियरिंग के सिद्धांतों पर अडिग है। भाजपा सपा ने सिर्फ समाज को बांटने का काम किया है नफरत की पराकाष्ठा को पार कर दिया है। जबकि मूलभूत जरूरतों पर किसी का ध्यान नहीं है। चाहे लोंगों की सुरक्षा हो या नौजवानों के रोजीरोटी का सवाल हो। दोनों नेताओं के जनबल और राजनीतिक रसूख से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।   



इस मौके पर राजकिशोर सिंह ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि वहां मठाधीशी बहुत ज्यादा है कांग्रेस के लोग खुद नहीं चाहते कि उनकी सरकार बने, और तो और पिछले लोकसभा चुनाव में जो उनका वोट बैंक था वह भी उनसे दूर हो गया था। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री डिम्पल सिंह, राना नागेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह, खादिम हुसैन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।


       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार