प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा रोजगार


(विशाल मोदी) 


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जनपद में अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में वापस अपने घर आए हुए, प्रवासी श्रमिकों को शासन की मंशा के अनुरूप, उनकी कार्यकुशलता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण योजनाओं सुनारी, टोकरी बुनकर, मोची, कोहारी आदि में प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए नि:शुल्क टूलकिट प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। 


  उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो जनपद के मूल निवासी हैं एवं प्रशिक्षण के इच्छुक हो, वह diupmsme.upsdc.gov.in पर जाकर दिनांक 15 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।  



आवेदक,ग्राम प्रधान/सभासद द्वारा कार्य में संलग्न होने का प्रमाण पत्र, फोटो, आधार, वोटरआईडी या निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छाया प्रति, जाति प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र संलग्न कर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।


          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार