पीडब्ल्यूएस ने प्रयागराज, अमेठी व अयोध्या में किया वृक्षारोपण

परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने वृक्षारोपण के साथ उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया, कोरोना मुक्त विश्व हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया



प्रयागराज (उ.प्र.) । एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने प्रयागराज के संगम तट पर बंधवा वाले बड़े हनुमान मंदिर के सामने पार्क में वृक्षारोपण करने के साथ उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया।  



    जानकारी के अनुसार परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी व इसके पीडब्ल्यूएस व्यापार सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रयागराज के संगम तट पर स्थित बंधवा वाले बड़े हनुमान मन्दिर के सामने पार्क में आज अपने वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत तुलसी, पीपल, बरगद व फूलों आदि के पौधों को लगाया तथा संकल्प लिया कि वे इनका संरक्षण भी करेंगे। 



इस बावत संस्था प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि संस्था से जुड़े लोग नियमित रूप से यहां आकर इन पौधों की देखभाल करेंगे व उनकी सुरक्षा व संरक्षण का दायित्व निभाएंगे। वृक्षारोपण के बाद सभी लोगों ने हनुमानजी का दर्शन किया व कोरोना मुक्त विश्व हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।



इस अवसर पर संस्था के संस्थापक/प्रबन्धक आर के पाण्डेय एडवोकेट, भोजन वितरण कार्यक्रम अधिकारी रामू केशरवानी, PWS व्यापार सभा उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, प्रदेश महामंत्री अवधेश चौहान, प्रयागराज जिलाध्यक्ष देवांशु मिश्र, जिला उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, महामंत्री बृजेश कुमार तिवारी, जिला मंत्री पवन गुप्ता आदि अनेकों साथी उपस्थित रहे व अपना सक्रिय योगदान दिया। वहीं अयोध्या में अयोध्या मण्डल प्रभारी देवी सहाय पाण्डेय व अमेठी में व्यापार सभा के प्रदेश मंत्री ओंकार नाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। बता दें कि परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने आज पूरे उत्तर प्रदेश में अपने सदस्यों के जरिये वृक्षारोपण कराकर उनके सुरक्षा व सरंक्षण की भी जिम्मेदारी ली है।


        ➖     ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार