इनर व्हील क्लब : मीरा स्मृति वन की स्थापना, अध्यक्ष डॉ. निधि की टीम का कामकाज शुरू
(वन्दना शुक्ला)
बस्ती(उ.प्र.) । इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन के नए पदाधिकारियों ने आज आधिकारिक रूप से कार्यभार संभाला। बुद्धापुरम, बड़ेबन बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में क्लब की चार्टर अध्यक्ष चंदा मातनहेलिया ने अध्यक्षा डॉ. निधि गुप्ता को कॉलर पहनाया व नवारूढ़ टीम को बधाई दी।
क्लब की नई टीम में डॉ. निधि गुप्ता अध्यक्ष, चंदा डिडवानिया उपाध्यक्ष, तूलिका अग्रवाल सचिव, शालिनी भान रामिका सहायक सचिव, कुसुम अग्रवाल कोषाध्यक्ष, नीतू अरोड़ा आईएसओ एवं साधना गोयल आडिटर हैं। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. निधि गुप्ता ने सर्वप्रथम अपने क्लब की संरक्षिका स्वर्गीय श्रीमती मीरा श्रीवास्तव जी को याद किया व उनकी स्मृति में "मीरा स्मृति वन" की स्थापना की।
क्लब अध्यक्षा डॉ. निधि गुप्ता ने बताया कि मीरा जी को प्रकृति से अत्यंत लगाव था। उनकी याद को सदैव सजीव रखने के लिये क्लब की ओर से 'स्मृति वन' की स्थापना की जा रही है। क्लब की सदस्याओं ने साथ मिलकर "मीरा स्मृति वन" में 50 पौधों का रोपण कर इसके संरक्षण का दायित्व लिया। डॉ. निधि गुप्ता ने बताया इस माह में क्लब अपने सहयोगीओं व सदस्यों के साथ मिलकर 15000 पौधों का रोपण एवं संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध है।
इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी अरोड़ा, चंदा मातनहेलिया, कुसुम अग्रवाल, शालिनी भानरामिका, चंदा दिदवानिया संगीता यादव,पुष्पा गुप्ता एवं साधना गोयल आदि उपस्थित थे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628