बस्ती : जेल से दो बन्दी फरार
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.) । वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बस्ती में बनाई गई अस्थाई जेल से शुक्रवार को भोर में दो कैदी खिड़की का ग्रिल तोड़कर भाग निकले। फरारी की सूचना पर कोतवाली समेत अन्य थानों की पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई।
कोरोना के चलते जिला कारागार भेजने से पहले बंदियों को 14 दिनों तक महर्षि विद्या मंदिर मड़वानगर में बनी अस्थाई जेल में रखा जा रहा है। पुलिस के अनुसार जेल में अजय निवासी धोबी टोला मगहर थाना खलीलाबाद कोतवाली संतकबीरनगर एनडीपीएस एक्ट में और वसीम निवासी दुधारा संतकबीरनगर चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लाया गया था। आरोपी अजय को खलीलाबाद संतकबीरनगर पुलिस और वसीम को बखिरा थाना संतकबीरनगर की पुलिस ने पकड़ा था। शुक्रवार को भोर में दोनों की फरारी की सूचना पर हड़कंप मच गया।जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628