बस्ती जेल से भागे संतकबीरनगर के दो गिरफ्तार
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती पुलिस ने जेल से भागे दो विचाराधीन बन्दियों को अड़तालिस घण्टे के अंदर धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने इनपर दस - दस हजार का ईनाम रखा था। दोनों मण्डल के संतकबीरनगर जिले के है। इन्हें बस्ती में महर्षि विद्या मंदिर मे बनी अस्थायी जेल में रखा गया था। 9/10 जुलाई की रात जेलर सतीश त्रिपाठी ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में और सीओ सिटी गिरीश सिंह व सीओ रूधौली शक्ति सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम व मुण्डेरवा पुलिस की टीम लगाई गयी थीं। टीम ने दोनों को मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के बूधा नाला के पास गिरफ्तार किया। भागने वालों में अजय कुमार पुत्र छेदी निवासी ग्राम धोबी टोला मगहर थाना कोतवाली खलीलबाद जिला संतकबीर नगर सत्ताईस जून से असं. 375 / 20 धारा 8 / 20 NDPS में और दूसरा मोहम्मद वसीम पुत्र तैयब अली निवासी ग्राम परसा कला थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर उन्तीस जून से असं. 225 / 20 धारा 457 / 380 / 411 IPC में थाना बखिरा के मामले में बन्द था। ये दोनों अस्थायी कारागार की खिड़की तोड़कर फरार हुए थे। कोतवाली पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमें भी दर्ज किए हैं।
मो. वसीम के ऊपर कुल चार मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एक बखिरा, एक दुधारा, एक कोतवाली व एक मुण्डेरवा में दर्ज है। अजय के ऊपर कुल तीन मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें कोतवाली खलीलाबाद, कोतवाली बस्ती व मुण्डेरवा में एक - एक मुकदमें दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षण मुण्डेरवा सुशील कुमार शुक्ल, स्वाट टीम प्रभारी उनि. राजकुमार पाण्डेय, मुण्डेरवा के उनि. दुर्विजय, स्वाट टीम के हेका. महेन्द्र यादव, का. मनोज राय , मनिन्द्रप्रताप चन्द्र, अभिषेक तिवारी, रमेश गुप्ता, रवि शंकर शाह, देवेन्द्र निषाद तथा मुण्डेरवा थाने के का. ओम प्रकाश शाह शामिल रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628