आने वाला समय समाजवादी पार्टी का : राजीव यादव
जनता के बीच समाजवादी पार्टी के कार्यों और संघर्षो की चर्चा, पार्टी का आह्वान पत्र बांटने को जिलाध्यक्ष गौहर अली व राजीव यादव किशन ने सायकिल यात्रा को दिखाई हरी झण्डी
(अंकुर श्रीवास्तव)
संतकबीरनगर (उ.प्र.) । राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी आह्वान पत्र को संदेश के रूप में गांव - गांव तक साइकिल से पहुंचाने के उद्देश्य से संतकबीरनगर जिलाध्यक्ष गौहर अली ने युवा सपा नेता राजीव यादव के नेतृत्व में टोली बनाकर झंडी दिखाकर रवाना किया । इस आह्वान पत्र पत्र में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान जनता के लिए किए गए महत्वपूर्ण विकास कार्यों एवं वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा की गई जनता की मदद का उल्लेख किया गया है।
युवा सपा नेता राजीव यादव ने कहा कि गाँव गाँव मे जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों और रीतियों से आम जनमानस को रूबरू करवाया जा रहा है। साइकिल संदेश यात्रा को आम जनमानस का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। साइकिल यात्रा के दौरान लोगो से बात करके पता चल रहा गया कि लोग भाजपा सरकार से त्रस्त है। इस सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है।
राजीव यादव ने कहा कि कोरोना महामारी में जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी और लोकप्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गरीबो की मदद किया वो काबिलेतारीफ है। जनता के बीच समाजवादी पार्टी के कार्यों और संघर्षो की चर्चा है। आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628