5 जुलाई से बंटेगा राशन, लगेगा मूल्य


(नीतू सिंह) 


बस्ती (उ.प्र.)। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्‍तर्गत प्रथम चक्र में माह की 5 तारीख से नियमित खाद्यान्‍न का वितरण प्रारंभ होगा जो माह की 14 तारीख तक किया जायेगा। प्रॉक्‍सी की सुविधा 14 तारीख को रहेगी, जिसमें मोबाइल ओ.टी.पी. वेरिफिकेशन के माध्‍यम से वितरण सम्‍पन्‍न किया जा सकेगा।    



उक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि प्रथम चक्र में सभी योजना के कार्डधारकों से पूर्व की भांति खाद्यान्‍न का निर्धारित मूल्‍य लिया जायेगा। अन्‍त्‍योदय कार्डधारकों को 20 किग्रा गेंहू व 15 किग्रा चावल तथा पात्र गृहस्‍थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग्रा गेंहू व 02 किग्रा चावल का वितरण निर्धारित मूल्‍य पर किया जायेगा। उचित दर विक्रेताओं द्वारा सोशल डिस्‍टेंसिंग का पूर्णतया अनुपालन किया जायेगा। 


श्री रमन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पॉस मशीन से वितरण के समय प्रत्‍येक उचितदर दुकान पर सैनिटाइजर/साबुन/पानी रखा जायेगा और हस्‍तप्रक्षालयन के उपरांत ही ई-पॉस मशीन का प्रयोग किया जायेगा।


उन्होंने कहा कि उचितदर दुकानों पर टोकन सिस्‍टम लागू करते हुए यह सुनिश्चित किया जायेगा कि एक समय में 5 से अधिक उपभोक्‍ता न रहें और उपभोक्‍ताओं के मध्‍य कम से कम 01 मीटर की दूरी बनी रहे।


         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार