सीडब्ल्यूसी ने रेस्क्यू कराकर सोनी इण्टरनेशनल से निकाला किशोर


 


(रीतेश श्रीवास्तव) संतकबीरनगर (उ.प्र.) । बाल कल्याण समिति संतकबीरनगर ने होटल सोनी इण्टरनेशनल में जबरन बाल श्रम के शिकंजे में फंसे किशोर को न केवल मुक्त कराया बल्कि उसे उसके भाई के संरक्षण में घर वापसी भी करा दी है। यह किशोर बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र का निवासी है।     


 लगभग 5 माह पूर्व से गायब लगभग 13 वर्षीय किशोर के होटल सोनी में जबरदस्ती बाल श्रम कराए जाने की सूचना चाइल्ड लाइन बस्ती की टीम ने और किशोर के मामा ने 15 जून 2020 को बाल कल्याण समिति संतकबीरनगर को दिया। जिस पर बाल कल्याण समिति संत कबीर नगर के अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय एवं सदस्य सत्यप्रकाश टीटू ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद / बाल कल्याण अधिकारी कोतवाली खलीलाबाद द्वारा किशोर को रेस्क्यू किये जाने का आदेश दिया । सत्रह जून 2020 को उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव द्वारा होटल सोनी से उक्त नाबालिग को बरामद किया गया और देर शाम बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय एवं सदस्य सत्य प्रकाश टीटू के समक्ष पेश किया गया। बालक के किसी अभिभावक की अनुपस्थिति में बालक को तत्काल शेल्टर देने के उद्देश्य से उसे संत कबीर बाल आश्रम में रखा गया और परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर आज बालक के मामा और बालक के सगे भाई समिति के समक्ष उपस्थित हुए और दोनों ने बालक को अपने साथ रखना चाहा। बालक ने मामा के साथ जाने से इंकार कर दिया और अपने सगे भाई के साथ जाने की इच्छा प्रकट किया । समिति ने बालक के भविष्य को देखते हुए हिदायत के साथ उसके सगे भाई के सुपुर्द कर दिया ।


         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर