नहरों में पानी आने का रोस्टर स्वीकृत


(विशाल मोदी) बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक में जनपद के नहरों में पानी आने का रोस्टर स्वीकृत किया गया। इसके अनुसार बस्ती शाखा की नहरों में 15 जून तथा अयोध्या शाखा की नहरों में 25 जून से पानी आएगा।   


अधिशासी अभियंता / नोडल अधिकारी राकेश कुमार गौतम ने बताया कि सरयू नहर खंड-4 में बस्ती शाखा प्रणाली के किलोमीटर 108.200 से किलोमीटर 160.868 एवं महुली रजवाहा प्रणाली के किलोमीटर 0 से किलोमीटर 36.400 तक एवं खलीलाबाद शाखा के किलोमीटर 0 से किलोमीटर 36.200 एवं उससे निकलने वाली रजवाहों एवं अल्पिका का कार्य क्षेत्र है।


उन्होंने बताया कि कृषकों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए और अस्थायी रोस्टर फसल खरीफ 1428 वर्ष 2020-21 स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि नहरों को सरयू मुख्यनहर श्रावस्ती जनपद एवं वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चौधरी चरण सिंह डुमरियागंज पम्प कैनाल जो कि बस्ती शाखा के 105.000 पर स्थित है, से पानी प्राप्त होता है। उपलब्ध पानी के अनुसार कृषकों को सिंचाई हेतु नहर में पानी का संचालन रोस्टर के अनुसार किया जाता है।


बैठक में जिला कृषि अधिकारी सन्जेश श्रीवास्तव अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड अयोध्या जय सिंह भी उपस्थित रहे।


          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर