डीएम ने किया विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । कोरोना वायरस के कारण संकट के इस दौर में कड़ी मेहनत करके हम आत्म निर्भर बन सकते है। इसमें जिला प्रशासन उद्योग विभाग तथा बैंक आप सबकी सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर है।
उक्त विचार जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने व्यक्त किये। वे विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत 06 दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। इसका आयोजन उद्योग विभाग तथा यूपीको कानपुर द्वारा किया गया है।
उन्होंने कहा कि सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने पर प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को 1500 रूपये तथा टूलकिट दिया जायेगा। उन्होने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन गम्भीरता से प्रशिक्षण का आयोजन कराये, जिसमें सभी प्रतिभागियों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 में से 33 प्रवासी कामगार हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण बड़े शहरों से गाॅव लौटे कामगारों को उनके घर के आस-पास ही काम उपलब्ध कराने के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी कामगार इसको गम्भीरता से लें। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि बैंक से समन्वय बनाकर कामगारों को ऋण दिलवाये तथा नियमित रूप से कामगारो की प्रगति के बारे में अनुश्रवण करते रहें।
सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने कहा कि इस कार्यक्रम में 25 बढई एंव 25 राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर इन्हें बैंक से लोन भी दिलाया जायेगा। भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने बताया कि पिछले वर्ष 300 लोगों को 10 ट्रेड में प्रशिक्षण दिलाया गया था। यूपीको के मैनेजर रत्नेश मिश्रा ने सभी का स्वागत किया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी दिया।
- - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628