बस्ती : अवैध असलहे की फैक्ट्री का भण्डाफोड़, 5 गिरफ्तार

           (विशाल मोदी)


बस्ती (उ.प्र.) । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के दिशानिर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी हर्रैया शिवप्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर व स्वाट टीम प्रभारी की टीम ने बस्थनवां में एक घर में अवैध रुप संचालित असलहे की फैक्ट्री में अवैध शस्त्र बनाते व असलहा तस्करी करते हुए पाँच अपराधियों को बीती रात धर दबोचा।                     


उक्त मामले में बस्ती के परसरामपुर क्षेत्र के बस्थनवा निवासी सुभाष लोहार पुत्र आशाराम, हर्रैया के महूघाट निवासी सुरेन्द्र वर्मा पुत्र सुर्जन वर्मा, छावनी थाना क्षेत्र के दुबौली दूबे निवासी समय प्रसाद वर्मा उर्फ राजू वर्मा पुत्र स्व. रामसंवारे, छावनी के सांड़पुर निवासी शुभम पाठक पुत्र राघवराम पाठक एवं छावनी के कल्यानपुर निवासी घनश्याम यादव उर्फ कुंजू यादव पुत्र रामचन्दर यादव को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के विरुद्ध 3 / 5 / 25 आयुध अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। 


सुभाष लोहार के कब्जे से बरामद उपकरण


1. दो अदद देशी कट्टा 12 बोर व 9 अदद जिन्दा कारतूस


2.दो अदद देशी कट्टा 315 बोर व 7 अदद जिन्दा कारतूस


3. बर्मा मशीन एक अदद 4. ग्राइंडर मशीन एक अदद


5. कटर मशीन एक अदद


6. डाइमेकर बड़ा एक अदद


7. हथौड़ी 3 अदद


8. डाइमेकर छोटा 2 अदद


9. रेती चपटी 1 अदद


10. बैरल साफ करने की गोल रेती 2 छोटी तथा 1 बड़ी


11. सड़सी लोहे की 3


12. पाइप रिंच 1 अदद


13. कटर व्हील प्लेट 8 अदद


14. ग्राइंडिंग व्हील प्लेट 1 अदद


15. लोहे का चादर बड़ा – 1


16. लोहे का ठेहा 1 अदद


17. लोहे का पाइप 3 अदद


18. सरिया का टुकड़ा 3 अदद


19. कमानी का लोहा 2 अदद


20. लोहे की कीलें 47 व अर्द्धनिर्मित कट्टा


गिरफ्तार सुरेन्द्र वर्मा के कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर व चार जिन्दा कारतूस, समय प्रसाद वर्मा उर्फ राजू वर्मा के कब्जे से एक अदद कट्टा 315 बोर व चार अदद जिन्दा कारतूस, शुभम पाठक के कब्जे से एक कट्टा देशी 315 बोर व सात अदद जिन्दा कारतूस तथा घनश्याम यादव उर्फ कुंजू यादव के कब्जे से एक देशी कट्टा 12 बोर मय 6 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। देखें वीडियो : -



  प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर अशोक कुमार सिंह व स्वाट टीम प्रभारी उ. नि. राजकुमार पाण्डेय टीम सहित कोहरायें बाजार पर मौजूद थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम बताये हुये स्थान मकान के पास पहुंची तथा एक बारगी पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी तो एक व्यक्ति ग्राइंडर मशीन से तमंचे की नाल को रगड़ रहा था जो 315 बोर का था तथा पास मे ही 2 बारह बोर का कट्टा तथा कारतूस 9 बारह बोर का व 2 अदद कट्टा 315 बोर व 7 अदद कारतूस जिंदा 315 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण पड़े हुये थे। मकान में लाइट जल रही थी। पुलिस टीम को पूर्ण विश्वास हो जाने पर कि वह व्यक्ति अवैध शस्त्र ही बना रहा है, तथा बगल मे चार और व्यक्ति खड़े थे। जब पुलिस वाले एकाएक उस व्यक्ति की तरफ बढे तो हम पुलिस वालो को देखकर वहां पर मौजूद सभी व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन फोर्स की मदद से पांचो व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे व कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए।                 


 गिरफ्तार अभियुक्त जो शस्त्र की नाल को ग्राइंडर पर रगड़ रहा था उसने अपना नाम सुभाष लोहार पुत्र आशाराम निवासी ग्राम बस्थनवां थाना परसरामपुर जनपद बस्ती उम्र 35 वर्ष बताया। भागने का कारण पूछने पर बताया कि साहब मै अवैध शस्त्र बनाता हूं। जो चारों व्यक्ति मौजूद हैं, ये मेरे सप्लायर है। इन्ही के माध्यम से मैं कट्टा व कारतूस विक्रय करता हूं। आज भी मै शस्त्र बना रहा था, जो शस्त्र पहले से तैयार थे, उपस्थित सप्लायरों को बेचने के लिए दिया हूं। आप लोगों को देखकर डर से भाग रहा था। अभियुक्त सुभाष लोहार के ऊपर बस्ती जिले के गौर थाने में एक और परसरामपुर में पांच आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि यह शातिर असलहा निर्माता है। यह विभिन्न जनपदों में असलहों की सप्लाई करता है। यह परसरामपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।  देखें वीडियो : -



गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर अशोक कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उ. नि. राज कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी घघौवा उ. नि. मनीष जायसवाल, स्वाट टीम के हे. का. महेन्द्र यादव, का. मनोज राय, मनिन्द्र प्रताप चन्द, रमेश गुप्ता, देवेन्द्र निषाद, अभिषेक तिवारी व रविशंकर शाह तथा थाना परसरामपुर के हे. का. जय कुमार चौरसिया, का. पंकज शाही, महेश गुप्ता, प्रमोद साहनी, हरेन्द्र यादव एवं अंकित राय शामिल रहे।


           ➖    ➖    ➖     ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर