आनलाइन फ्रॉड का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार


(शनि श्रीवास्तव) 


अम्बेडकरनगर (उ.प्र.) । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के कुशल निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में एंव क्षेत्राधिकारी भीटी के सफल पर्यवेक्षण में वांछित व् पुरस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़ और गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना भीटी एंव स्वाट टीम और सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा आनलाइन फाड करने वाले गिरोह के अभियुक्त सत्यप्रकाश तिवारी व अजय यादव को मय रूपये और मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया। 



बताते चलें कि 31 मई को थाना भीटी पर वादी रवि प्रकाश सिंह निवासी पाली थाना भीटी द्वारा बैंक आफ बड़ौदा भीटी के एकाउण्ट से 2 लाख 96 हज़ार 695 रुपया फाड द्वारा निकलने के सम्बन्ध में मुकदमा संख्या 176/2020 धारा 120 बी, 411, 379, 471, 468, 467, 420 व 67 आई एक्ट पंजीकृत कराया गया। पुलिस ने बताया कि विवेचना करने से स्पष्ट है कि अभियुक्तगण द्वारा वादी का एटीएम कार्ड की फोटो कापी व पिन नम्बर तथा आधार के माध्यम से दिनांक 26 मई 2020 को वादी का मोबाइल बन्द करा कर उसके स्थान पर नया सिम नम्बर 8853307527 निकलवाया जिसमें वादी से मिलता जुलता हुलिया का व्यक्ति बच्चा तिवारी को खड़ा कर निकलवाया। उसके गूगल पे जाकर एकाउण्ट बनाते हुए यूपीआई पेमेण्ट के माध्यम से ग्राहक सेवा केन्द्रों से नगद रूपये ट्रान्सफर कर लिया। इसके अलावा भिन्न – भिन्न वालेट से दिनांक 28 और 29 मई 2020 को दो दिन के अन्दर 296695 रूपये लिए गये, जिसका मास्टर माइण्ड मोनल उर्फ साहबे आलम फरार है। दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। कुछ ग्राहक सेवा केन्द्र के लोगों की भूमिका संदिग्ध है जिसकी जांच की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम ने 1 लाख 62 हज़ार 8 सौ रुपया एंव तीन मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।


       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर