यूपी में 52 नये कोरोना पाजिटिव

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


          (अनुराग श्रीवास्तव)
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सोमवार को 52 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद यूपी में संक्रमितों की संख्या 3535 पहुंच गई है। कल रविवार को कोरोना संक्रमण के 102 नए मरीज सामने आए थे, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3483 पहुंच गई थी। अच्छी खबर यह है कि कुल 154 मरीजों को रविवार को डिस्चार्ज किया गया था।    



मेरठ में आठ नए केस मिले
मेरठ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को शहर में कोरोना के आठ नए मरीज मिले हैं। अब जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या 253 हो गई है। वहीं कानपुर में भर्ती मरीज को मिलाकर संख्या 254 हो गई है। इनमें अब तक 66 लोगों की छुट्टी हो चुकी है। जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी सभी मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अलीगढ़ में आज दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसी फफाला के दवा कारोबारी को प्रशासन ने पॉजिटिव घोषित किया है। फिलहाल वह दिल्ली के एक हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर है। उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। वहीं सासनी गेट क्षेत्र के मोहल्ला अनारकली की महिला संक्रमित पाई गई है। वह आगरा रोड के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार करा रही थी। इस तरह जनपद में अब कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़कर 59 तक पहुंच गई है। इसमें से तीन मरीजों की पहले मौत हो चुकी है।
 प्रदेश के बागपत में तीन दिन पहले झगड़े में घायल होने के बाद सीएचसी में भर्ती कराए गए युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि युवक में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे। वहीं अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है।
गौतमबुद्धनगर में चार नए केस
गौतमबुद्धनगर जिले में सोमवार को चार नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 222 हो गई है।  सोमवार को 22 जांच रिपोर्ट आई, जिसमें चार पॉजिटिव जबकि 18 निगेटिव सामने आए। गौतमबुद्धनगर में अबतक 4034 सैंपल की जांच की गई है। 
गाजियाबाद में चार नए कोरोना पॉजिटिव
गाजियाबाद में सोमवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें तीन पुरुष और एक महिला है। दो मरीज इंदिरापुरम क्षेत्र के हैं, जबकि एक मरीज प्रताप विहार और एक साहिबाबाद क्षेत्र का है।      



दूसरे राज्यों से आने वाले कई कामगार मिल रहे पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले कई कामगार कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गांव निगरानी समिति और शहरी क्षेत्रों में मोहल्ला निगरानी समिति का गठन किया गया है, ताकि मामलों पर नजर रखी जा सके।
कन्नौज जिले में एक और पॉजिटिव केस सामने आया है। कोरोना मरीज छिबरामऊ के मोहल्ला सैय्यदबाड़ा का रहने वाला है। वह 9 मई को मुंबई से लौटा था।कन्नौज में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है, इनमें से छह मरीज ठीक हो चुके हैं।
हरदोई जिले में सोमवार को दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कन्नौज जिला अस्पताल में दोनों की जांच कराई गई थी। सैंपल लखनऊ केजीएमयू भेजा गया था। जहां से सुबह रिपोर्ट आई है। हरदोई जिले में कुल संक्रमितों की संख्या चार हो गई है। जिसमें से दो मरीज ठीक हो चुके हैं।
लखीमपुर खीरी मेे डाॅ0 पाजिटिव 
जिला अस्पताल के एक मनोचिकित्सक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मनोचिकित्सक डॉ. अखिलेश शुक्ला लखनऊ निवासी हैं। संविदा पर इनकी तैनाती थी। तीन दिन जिला अस्पताल में और तीन दिन अन्य सीएचसी पर ओपीडी कार्य करते थे और दो बजे के बाद शहर के निजी अस्पताल में भी वह सेवाएं देते थे। रिपोर्ट मिलते ही जिला प्रशासन निजी अस्पताल को सीज करने की तैयारी में हैं। 
आगरा में 19 गांवों से मिल चुके हैं 98 मरीज
आगरा में कोरोना वायरस का संक्रमण अब गांवों में भी बढ़ने लगा है। जिले के 19 गांवों में 98 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। फतेहपुर सीकरी के बाद बरौली अहीर का ककुआ गांव सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर उभरा है।
झांसी के बिसातखाना के कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद अब उसका भाई भी इस वायरस से संक्रमित मिला है। हालांकि भाई में अब तक संक्रमण के कोई लक्षण नहीं नजर आए हैं। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है।
सिद्धार्थनगर में दो नए मामले
बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। अब इस जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है। मरीजों को सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में आइसोलेट किया गया है। सीएमओ डॉ सीमा राय ने इसकी पुष्टि की है।
हाथरस में एक ही परिवार के 10 लोग संक्रमित
हाथरस में घण्टाघर सीकनापन गली के रहने वाले एक ही परिवार के 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। परिवार के सभी 26 लोगों को प्रशासन ने क्वारंटीन कर दिया है ।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो.न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर