वैभव चतुर्वेदी ने संघ में दिये 50 हजार

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


संतकबीर नगर (उ.प्र.) । कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में तीसरे चरण का लॉक डाउन जारी है। जनपद संतकबीर नगर में कोरोना के 32 मरीज होने की वजह से इसे रेड जोन में रखा गया है। जिसकी वजह से जिले में सभी काम धंधे बंद हैं। इसका सीधा प्रभाव गरीबों के ऊपर पड़ रहा है। आरएसएस लॉक डाउन के शुरुआती दौर से गरीबों की मदद में लगा हुआ है। जिसे देखते हुए जनपद संतकबीर नगर के युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने शुक्रवार को जिला प्रचारक अमरनाथ से मिलकर उन्हें 50 हजार रुपये नगद सौंपा।   



वैभव चतुर्वेदी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आरएसएस दशकों से देश और समाज की सेवा करता रहा है। संतकबीर नगर में भी इस संकट के दौर में जो मदद आरएसएस कर रही है वह अतुलनीय है। इसी मदद को जारी रखने के लिए उन्होंने एक छोटा सहयोग किया है, जिसे आगे भी जारी रखने का प्रयास करूंगा। जिला प्रचारक अमरनाथ ने कहा कि गरीबों की मदद के लिए ऐसे समाजसेवियों को आगे आना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए। इस मौके पर विजय राय, विकास सिंह, राजेश पांडेय, रितेश तिवारी, महादेव वर्मा, आदर्श शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर