ट्रेड यूनियनों का देश व्यापी विरोध सफल

तारकेश्वर टाईम्स (उ.प्र.) 


बस्ती (उ.प्र.) । श्रम कानूनों में श्रमिक , कर्मचारी विरोधी संशोधनों और स्थगन को रद्द किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का देश व्यापी विरोध दिवस के सफल होने का दावा ट्रेडयूनियनों की ओर से वरिष्ठ नेता नरेंद्र देव मिश्र ने किया है।  



  जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष लमरेड नरेन्द्रदेव मिश्र ने विभिन्न यूनियनों के नेताओ से स्थानीय सीटू कार्यालय पर जानकारी लेने के बाद संयुक्त प्रदर्शन उपरांत कहा कि श्रम कानूनों में स्थगन समाप्त करने सहित राज्य कर्मचारियो व पेंशन धारकों के महंगाई भत्ते व 08 समाप्त किये भत्ते की पुनः बहाली , सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्द्योगो को अनुदान पैकेज , कार्यरत श्रमिको के वेतन का 80 फीसद सरकार द्वारा दिये जाने को लेकर सीटू ,एटक,इंटक, जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल , राज्यकर्मचारी महासंघ व अरबिया आदि ट्रेड यूनियनों और उनसे संबंधित बिजली ,आशा,रसोइया ,आंगन बाड़ी ,जलकल , स्व रोजगार ,बैंक कर्मियो की यूनियन ने कार्यस्थल पर विरोध कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ई मेल से भेजा गया। 



   सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ,एटक नेता कामरेड अशर्फीलाल ,इंटक नेता कामरेड रमेश सिंह ने कहा कि कोरोना के संघर्ष में अगुआ दस्ते आशा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाईकर्मी, नर्स,डॉक्टर,पुलिस कर्मियों को सुरक्षा उपकरण दिए जाने,सभी गैर आयकरदाता परिवारों को 7500 रुपया देने, सभी प्रवासी मजदूरो की सुरक्षित व मुफ्त सुनिश्चित वापसी किये जाने ,सभी परिवारों को राशन दिए जाने आदि मांगों को लेकर कार्य स्थल पर लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए विरोध किया गया।  



    विरोध प्रदर्शन में शामिल यूपीएमएसआरए ने कामरेड फ़ुजैल कामरेड राकेश उपध्य्याय,कामरेड रंजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में अपने कार्यालय पर विरोध कार्यक्रम कर सीटू आफिस पहुंचे ,इसी प्रकार राज्य कर्मचारी महासंघ के मंत्री शिवशंकर कुमार ,आनगंवाड़ी कर्मचारी संघ के राधपति पाठक ,आशा कर्मचारी की विमल यादव ,जगराम व जयप्रकाश, मिड -डे- मील रसोइया कर्मचारी के नवनीत कुमार,राम निरख ,ध्रुव चंद ,पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के कामरेड के के श्रीवास्तव,बिजली के अशर्फीलाल , जल कल के राकेश गुप्त आदि मौजूद रहे।


           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर