ठेके खुलने के साथ शराब पर कोरोना सेस

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
कोविड सेस के चलते देसी शराब की बोतल 5, भारत में बनी अंग्रेजी शराब 20 रुपए और आयातित शराब की बोतल 50 रुपए महंगी मिलेगी , विरोध में खड़े दो मंत्री राजस्व पूरा करने के लिए ठेके खोलने पर सहमत हुए, पहली बार आबकारी नीति 376 दिन लागू रहेगी
( नीतू सिंह ) चंडीगढ़ । हरियाणा में आज सुबह ठीक सात बजे से शराब की दुकानें खुलनी शुरू हो गयीं । कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में शाम सात बजे तक शराब खरीदी जा सकेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में आबकारी नीति में संशोधन पर मुहर लगा दी गई। इस फैसले के मुताबिक शॉपिंग मॉल में शराब की बिक्री नहीं होगी। कोविड सेस के चलते देसी शराब की बोतल पांच रुपए, भारत में निर्मित अंग्रेजी शराब 20 रुपए और आयातित शराब की बोतल 50 रुपए और महंगी मिलेगी।    



मनोहर कैबिनेट ने देसी शराब पर दो से पांच रुपए तक की बढ़ोतरी की है। देसी का पव्वा दो रुपए, अध्धा तीन और बोतल पांच रुपए और भारत में निर्मित अंग्रेजी शराब का पव्वा पांच, अधा दस और बोतल बीस रुपए महंगी मिलेगी। इसी तरह विदेशी शराब की पेटी को 600 रुपए महंगा किया गया है। पीने वालों को एक बोतल पर 50 रुपए कोविड सेस देना होगा। विदेशी शराब के अधे पर 25 रुपए की बढ़ोतरी होगी। कैबिनेट ने माइल्ड बियर पर दो और स्ट्रांग पर पांच रुपए कोविड सेस लगाया है।



         - ( फाइल फोटो ) -  कैबिनेट बैठक में दो मंत्री शराब ठेके शुरू करने के पक्ष में नहीं थे। उनका तर्क था कि ठेके खोलने से महामारी से निपटने की जंग में बाधा आ सकती है। हालांकि राजस्व को पूरा करने के लिए वह भी ठेके खोलने पर सहमत हो गए। आबकारी नीति 6 मई से लागू होकर अगले साल 15 मई तक जारी रहेगी। पहली बार आबकारी नीति साल के 11 दिन अधिक यानि 376 दिन लागू रहेगी।
जिन शराब ठेकेदारों ने अपनी दस फीसद फीस जमा कराई हुई है, वे बुधवार से ठेके खोल सकेंगे। छह से 20 मई तक ठेकेदारों की एक्साइज फीस माफ की गई है। लॉकडाउन अवधि के दौरान की एक्साइज फीस उनसे नहीं ली जाएगी। प्रदेश सरकार ने दस फीसद राशि की दूसरी किस्त 15 मई तक जमा कराने को कहा है। सभी ठेकेदारों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना होगा। ठेके पर पांच से अधिक ग्राहक इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। सेल्समैन और ग्राहक दोनों का मास्क लगाना अनिवार्य होगा। शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के साथ ही रोजाना ठेकों को सैनिटाइज किया जाएगा।     



कैबिनेट ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी बनाई है। कमेटी में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा तथा खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह शामिल हैं। यह कमेटी सुनिश्चित करेगी कि ठेकों पर दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना हो। दिल्ली सहित कई राज्यों में जिस तरह से ठेके खुलने के बाद हालात बिगड़े, उसे देखते हुए यह कमेटी गठित की गई है ताकि प्रदेश में इस तरह के हालात पैदा न हों।
दस से चार बजे तक होंगी जमीन की रजिस्ट्री
सभी तहसीलों और उप तहसीलों (कंटेनमेंट जोन को छोड़कर) में अब सभी कार्य दिवस पर सुबह दस से शाम चार बजे तक जमीन की रजिस्ट्री की जाएंगी। तहसीलों और उप तहसीलों में पंजीकृत की जाने वाली डीड्स की संख्या की सीमा निर्धारित करते हुए इसे आठ-आठ मिनट के अंतराल के साथ हर दिन 45 तक सीमित किया गया है। पंजीकरण कराने वाला व्यक्ति ऑनलाइन अनुमति लेकर ही कार्यालय आएगा। इसके अलावा राजस्व रिकॉर्ड, पंजीकरण कार्य, प्रविष्टियां, म्यूटेशन का साक्ष्यांकन, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, पिछड़ा वर्ग एवं ओबीसी प्रमाण पत्र, आवास और अधिवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे विभिन्न प्रकार के शपथ पत्र और प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य भी इसी दौरान किया जाएगा।
वैट जमा कराने के लिए अब ज्यादा समय मिलेगा। इसके लिए अधिनियम में संशोधन किया गया है ताकि वर्ष 2016-17 के लिए किए जाने वाले आकलन या अन्य कार्यवाही, जिन्हें लॉकडाउन के कारण पूरा और शुरू नहीं किया जा सका है, को पूरा किया जा सके। इसके लिए अध्यादेश लाते हुए नई धारा 18-ए शामिल की जाएगी।
शराब घोटाले की जांच को होगी एसआईटी गठित
सोनीपत में लॉकडाउन में 10 करोड़ से ज्यादा की शराब बेच दिए जाने के मामले की जांच के लिए कैबिनेट ने विशेष जांच टीम गठित करने का फैसला लिया है। आशंका है कि इसमें स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है। इसी तरह फतेहाबाद में भी लॉकडाउन के दौरान दो लाख से अधिक शराब की बोतल अवैध तरीके से बेचने का मामला सामने आया है। कैबिनेट मीटिंग के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सोनीपत के मामले की जांच को एसआईटी गठित की जाएगी।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार