टैलेंट हंट : परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन परीक्षा सम्पन्न

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी बच्चों के बीच टैलेंट हंट 2020 ऑनलाइन परीक्षा संपन्न हुई । परीक्षा में बस्ती जनपद के कुल 14 ब्लॉक और एक नगर क्षेत्र के बच्चे शामिल हुए । 



इस परीक्षा में शामिल सभी बच्चों की पहली बार ऑनलाइन परीक्षा हुई  जिसमें सभी बच्चों ने उत्साह के साथ और बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया अभिभावकों ने भी  बेसिक शिक्षा  विभाग के तत्वाधान में  ए आर पी  आयोजक मंडल द्वारा  आयोजित परीक्षा की सराहना की परीक्षा का आयोजन बस्ती जनपद के ए आर पी आशीष कुमार श्रीवास्तव अनिल कुमार पांडे राकेश पांडे जय प्रकाश श्रीवास्तव प्रदीप जायसवाल गिरजेश सिंह अजीत  कुमार सिंह संतोष कुमार पांडे अविनाश शुक्ला अंबिका प्रसाद पांडे सर्वेष्ट मिश्र रमाशंकर पांडे  मनोज उपाध्याय मनोज कुमार श्रीवास्तव  विजय पांडे विरेंद्र पांडे विजयलक्ष्मी  अंगद पांडे अजय पाल  जय प्रकाश चौधरी सुधीर कुमार सिंह उदय प्रताप सिंह  रमेश शुक्ला  विजयपाल राम शंकर ओझा  अनिल तिवारी  राकेश मिश्रा नरेंद्र कुमार द्विवेदी उमेश कुमार शिवकुमार  रवि शंकर  दिनेश कुमार आदि लोग आयोजक मंडल में रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने परीक्षा पूर्व व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी बच्चों को इस टैलेंट हंट परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि लाक डाउन में  मिशन प्रेरणा के व्हाट्सएप ग्रुप में  नियमित रूप से मैं  सभी  बच्चों और अध्यापकों के क्रियाकलाप देखता हूं  और प्रयास किया जा रहा है कि  अधिक से अधिक  बच्चे  ऑनलाइन शिक्षा के  माध्यम से  अपनी पढ़ाई को जारी रखें  और साथ ही दीक्षा ऐप द्वारा  सभी बच्चे  शैक्षिक वीडियो देखकर  किसी टॉपिक को बहुत बेहतर ढंग से समझ रहे हैं और बतौर  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  समस्त ए आर पी, आयोजक मंडल को उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की जिला समन्वयक चंद्रभान पांडे ने टैलेंट हंट ऑनलाइन परीक्षा में शामिल सभी छात्रों और अध्यापकों को शुभकामनाएं दी आयोजक मंडल से आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया की सभी ब्लॉकों के समस्त ए आर पी और अध्यापकों द्वारा परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है चुनौतियां तमाम है पर समस्त ए आर पी  तथा अध्यापक इस लॉक डाउन के समय बेहतर से बेहतर ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित हैं अनिल कुमार पांडे ने कहा कि भविष्य में ऑनलाइन परीक्षा के बढ़ते प्रचलन में अभी से अगर यह परिषदीय विद्यालय के बच्चे इस परीक्षा प्रणाली को शामिल कर लेंगे तो उन्हें भय का सामना नहीं करना पड़ेगा टैलेंट हंट ऑनलाइन परीक्षा में सभी 14 ब्लॉक और एक नगर क्षेत्र  के प्रतिभागी विद्यालयों में मुख्य रूप से पूर्व माध्यमिक विद्यालय ओड़वारा ज्योति,मुस्कान पूजा  पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसम्हा से राज गौड़ सीमा विकास , रवि कुमार प्रदीप कुमार प्राथमिक विद्यालय भेलवल ,आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहेरिया से शिवा मुस्कान पूनम , प्राथमिक विद्यालय नेवरी गाड़ा कुसरौत से  दीपाली प्रिया राजभर विशाल राजभर रूबी पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरुआ वीर रीता धारिया साक्षी पांडेय प्राथमिक विद्यालय नकटीदेइ मोहम्मद साहिल अमान आदित्य राज प्राथमिक विद्यालय कलवारी ,पूर्व प्राथमिक विद्यालय कुर्हा पट्टी दरियाव , राधिका लकी प्राथमिक विद्यालय भुवर निरंजनपुर,  प्राथमिक विद्यालय भौसिंहपुर अम्बर गौतम प्रतीक सोनी मयंक कंपोजिट  विद्यालय डारीडीहा से सना प्राथमिक विद्यालय डम्बरजोत प्राथमिक विद्यालय राजकपूर  मेनका राज गौड़ प्राथमिक विद्यालय कटेश्वर पार्क द्वितीय  शालू गौड़ अंजलि गौड़ प्राथमिक विद्यालय स्टेशन रोड विद्यालय प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर प्राथमिक विद्यालय मुरलीजोत प्राथमिक विद्यालय पुरानी बस्ती पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरानी बस्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुरानी बस्ती नगर  और प्राथमिक विद्यालय परसा जागीर प्राथमिक विद्यालय कलवारी से नीलम पूनम पूर्व माध्यमिक विद्यालय इंदौली , प्राथमिक विद्यालय खरदेवरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मदरहना, प्राथमिक विद्यालय भरवलिया , गौर सहित तमाम विद्यालयों ने प्रतिभाग किया लॉकडाउन के पश्चात  सभी सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा ।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए           मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर