SKN. अपहृत किशोरी बरामद, सीडब्ल्यूसी में पेश
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.) । लॉकडाउन के दौरान अपहृत एक नाबालिग छात्रा को बरामद कर जिले की मेंहदावल पुलिस ने सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया । वहां से उसे उसके माता पिता के साथ भेज दिया गया ।
बाल कल्याण समिति संतकबीरनगर के समक्ष मुकदमा विवेचक क्षेत्राधिकारी जी०डी० मिश्र व महिला आरक्षी प्रियंका कनौजिया द्वारा लगभग 17 वर्षीय बालिका को संरक्षण हेतु प्रस्तुत किया गया । बालिका थाना मेहदावल अंतर्गत गांव के निवासी है और 12वीं की परीक्षा दी है।
बालिका के अपहरण के संबंध में उसके पिता ने थाना मेहदावल पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि दिनांक 3 मई 2020 को करीब 7:00 बजे शाम को अभियुक्त द्वारा उसकी अल्प वयस्क पुत्री को अपहृत कर लिया गया है । जिस पर थाना मेहदावल पर धारा 363, 366 , 352 , 504 506, 120 बी भारतीय दंड विधान 3 (2) 5 एससी एसटी के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ। मुकदमा विवेचक द्वारा पीड़िता को बरामद कर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय सदस्य सत्यप्रकाश उर्फ टीटू, विद्यानंद, हनुमान प्रसाद, नुजहत नसीम खानम के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर समिति ने वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19के मद्देनजर सुरक्षा की जानकारी देते हुए उसके पिता के सुपुर्द किया।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628