शिक्षक भर्ती : सात दिन में प्रक्रिया शुरू करने का योगी का निर्देश
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
लखनऊ । प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती का रास्ता खुलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बड़ी पहल कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सात दिन में 69 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ बैठक में अफसरों की टीम को प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने अफसरों को सिर्फ सात दिन में इस बड़ी भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कोर्ट के निर्णय के क्रम में एक सप्ताह के भीतर 69000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्णय से प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इससे प्रदेश के सभी विद्यालय को योग्य शिक्षक मिलेंगे। कोर्ट के फैसले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षक भर्ती के प्रकरण में राज्य सरकार का पक्ष और रणनीति सही थी। बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में कुल 4.3 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 4.1 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
इससे पहले बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने करीब डेढ़ वर्ष से लंबित परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के मामले में सरकार के पक्ष को सही ठहराकर राज्य सरकार को बड़ी राहत दी है। अभ्यॢथयों के साथ सरकार के लिए फैसला इसलिए भी अहमियत रखता है क्योंकि योगी आदित्यनाथ के काल में शिक्षकों की यह सबसे बड़ी भर्ती है। सरकार के लिए सुकून की वजह इसलिए भी है क्योंकि इस मामले में हाईकोर्ट का पहला फैसला उसके खिलाफ गया था। इस फैसले के विरुद्ध उसने विशेष अपील दायर की थी जिसका निर्णय उसके पक्ष में आया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि 69 हजार शिक्षकों की भर्ती शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार तय समय में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628