शिक्षक भर्ती : मो. न. बदलने का विकल्प मिला

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) 


 (बृजवासी शुक्ल) लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए मंगलवार की रात 12 बजे बंद हो रहे ऑनलाइन आवेदन से 30 घंटे पहले सोमवार शाम करीब 6.30 बजे अभ्यर्थियों को अपने आवेदन फॉर्म में दिए मोबाइल नंबर को बदलने का विकल्प मिल गया। जिन अभ्यर्थियों के नंबर बदल गए हैं वे अब बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/  पर संशोधन करते हुए आवेदन की औपचारिकता पूरी कर सकते हैं। 


इस बीच सोमवार शाम सात बजे तक 1.32 लाख अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन भर दिया था। लिखित परीक्षा में 1.46 लाख अभ्यर्थी सफल थे। इस लिहाज से माना जा रहा है कि मोबाइन नंबर बदलने की समस्या इन्हीं 13-14 अभ्यर्थियों की थी। इनका कहना था कि लिखित परीक्षा के लिए दिसंबर 2018 में फॉर्म भरा था। डेढ़ साल के दौरान मोबाइल नंबर बदल गए। ऑनलाइन आवेदन की औपचारिकता पूरी करने के लिए चूंकि पुराने नंबर पर ही ओटीपी भेजी जा रही थी इसलिए वे आवेदन नहीं कर पा रहे थे।


शिक्षक भर्ती के लिए जिला आवंटन की सूची वेबसाइट पर 31 मई को जारी होगी। मंगलवार रात 12 बजे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 27 से इनकी जांच होगी और प्रोसेसिंग के बाद अंतिम सूची तैयार होगी।


       ➖   ➖   ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत