सीडब्ल्यूसी ने किया निरीक्षण : कोरोना से बचाव ही सर्वोत्तम उपाय : टीटू

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


संतकबीरनगर  (उ.प्र.)। बाल कल्याण समिति संतकबीरनगर द्वारा संत कबीर बाल आश्रम डीघा बाईपास इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण किया गया।वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19 संकट काल में देखरेख और आवश्यकता वाले बालकों की स्थिति का जायजा लेने आज सीडब्ल्यूसी की टीम बाल आश्रम पहुंची और वहां रह रहे बालकों  को प्रदत्त सुविधाओं का जायजा लिया। 



सीडब्ल्यूसी ने आश्रम में साफ - सफाई , सैनिटाइजेशन भोजन के प्रबंध और सोशल डिस्टेंसिंग की समीक्षा करते हुए बालकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए आश्रम के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सीडब्ल्यूसी के सदस्य सत्य प्रकाश उर्फ टीटू बाबू ने इस अवसर पर कहा की सरकार के दिशा निर्देशों और आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के शत - प्रतिशत अनुपालन से कोरोना जैसी महामारी पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता है ऐसे में सभी के सहयोग की आवश्यकता है और साफ-सफाई से इस बीमारी से बचा जा सकता है। निरीक्षण के दौरान सदस्य विद्यानंद महिला सदस्य मुजाहिद नसीम खानम उपस्थित रहे। वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय ने इस संबंध में  बच्चों को समस्त सुविधाएं मुहैया कराए जाने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे जाने और काउंसलर की सुविधा मुहैया कराए जाने की बात कही।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर