पुलिस ने दिया खोया एण्ड्रायड फोन तो हुई तारीफ

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । पुलिस की कार्यपद्धति आम जनता से सीधे जुड़ी होती है । इसीलिए पुलिस अपने कार्यों से लगातार जनता के दिलों में अपनी जगह बना रही है । बस्ती पुलिस ने आज लालगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति की खोया हुआ एण्ड्रायड फोन पड़ा मिलने पर उसके धारक का पता लगाकर उसके लौटाया गया ।     



कोरोना वायरस (कोविड-19) के  बचाव हेतु ड्यूटी में कम्पनीबाग चौराहे पर  लगे पुलिस कर्मी का0 धनन्जय सिंह व ट्रैफिक का0 यशवन्त कुमार को एक मोबाइल सैमसंग ग्लैक्सी J4+ गिरा हुआ मिला तत्काल ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी का0 धनन्जय सिंह व ट्रैफिक का0 यशवन्त कुमार द्वारा मोबाइल स्वामी मो0 सौफ पुत्र मो0 अली सा0 सजनाखोर थाना लालगंज जनपद बस्ती  को जरिए दूरभाष सम्पर्क कर कम्पनीबाग चौराहे पर बुलाकर मोबाइल सुपुर्द किया गया । मो0 सौफ द्वारा बताया गया कि वह अपने पिता जी का दवा लेने दिनांक 16.05.2020 समय करीब 11.30 बजे बस्ती आया था वापस जाते समय मोबाइल कही गिर गया था ।    मोबाइल प्राप्त होने पर मोबाइल  स्वामी मो0 सौफ द्वारा पुलिस कर्मी का0 धनन्जय सिंह व ट्रैफिक का0 यशवन्त कुमार की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई एवं आम जनमानस द्वारा भी बस्ती पुलिस के इस कार्य की सराहना की गई ।
      ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अयोध्या : नहाते समय पत्नी को किस करने पर पति की पिटाई

बस्ती : पत्नी और प्रेमी ने बेटी के सामने पिता को काटकर मार डाला, बोरे में भरकर छिपाई लाश