प्रशासन ने किये दो अस्पताल सील

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


संत कबीरनगर (उ.प्र.) । मेंहदावल कस्बा स्थित एक निजी चिकित्सालय में एक महिला ने मृत शिशु को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है। इसे लेकर अस्पताल के सामने जमकर हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारियों ने सम्बंधित अस्पताल के साथ ही एक और अस्पताल को सील कर दिया।  



मेंहदावल के ग्राम ददरा निवासी सुनीता (28) पत्नी हनुमान को मंगलवार की देर रात परिजनों ने प्रसव के लिए मेंहदावल सीएचसी में भर्ती कराया। हालत खराब होने के कारण चिकित्सकों ने उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल के बजाय कस्बे के आसमां हॉस्पिटल पर भर्ती करवाया। बुधवार की सुबह सुनीता की स्थिति और खराब हुई तो उसे शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां ऑपरेशन के बाद मृत शिशु पैदा हुआ। इसे लेकर परिजन भड़क उठे। सभी ने अस्पताल पर हंगामा करते हुए अधिकारियों को सूचना दी।
मौके पर एसीएमओ डा. मोहन झा व नायब तहसीलदार वाचस्पति सिंह ने सीएचसी प्रभारी डा. अनिल चौधरी के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिए। शारदा व आसमां हास्पिटल को सील करते हुए इनके कागजातों को जब्त कर लिया गया।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर