प्रबन्धकों द्वारा डीआईओएस की शह पर शिक्षकों का उत्पीड़न : संजय द्विवेदी

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) 


उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने संयुक्त शिक्षा निदेशक व उप शिक्षा निदेशक से मिलकर की शिकायत


सन्तकबीरनगर (उ.प्र.) । उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी व उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया कि जिला विद्यालय निरीक्षक सन्तकबीरनगर के संरक्षण में कई विद्यालयों के प्रबन्धक शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। मनमानी का आलम ये है कि प्रबन्धक जब चाहे शिक्षक को निलंबित कर दे, और जब चाहे बर्खास्त कर दे, उनकी सुनने वाला कोई नही।       


 जिला विद्यालय निरीक्षक शिक्षकों की शिकायतों को गम्भीरता से नही ले रहे हैं। उनके द्वारा शिक्षा निदेशक माध्यमिक, संयुक्त शिक्षा निदेशक व उप शिक्षा निदेशक के द्वारा भेजे गए पत्रों का जबाब ना देकर पद सोपान के नियमों का उलंघन कर रहें है। कार्यालय में तैनात पटल सहायक भी मनमानी कर रहे हैं।


  श्री द्विवेदी ने अवगत कराया कि सीताराम इंटर कालेज सिरसी में प्रवक्ता महेश राम, विंध्याचल सिंह के उत्पीड़न का अंतहीन सिलसिला चल रहा है। हीरालाल राम निवास इंटर कालेज में उच्च न्यायालय द्वारा प्रधानाचार्य उदयभान सिंह का निलंबन समाप्त करने के उपरांत भी प्रधानाचार्य का पदभार नही दिया जा रहा। पचपोखरी के प्रधानाचार्य को पेंशन, जीपीएस नही दिया जा रहा। पीबी बालिका इंटर कालेज में भी प्रधानाचार्य को परेशान कर वेतन बाधित किया गया है।


 उन्होंने बताया कि कृषक औद्योगिक पाल इंटर कालेज हरिहरपुर के प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार की तदर्थ पदोन्नति व वेतनमान से सम्बंधित पत्रावली व प्रवक्ता अनिल पासवान व सुरेंद्र कुमार के चयन वेतनमान की पत्रावली लंबित पड़ी है। प्रमोद कुमार (अनुचर) प्रह्लाद राय बालिका इंटर कालेज खलीलाबाद के पदोन्नति प्रकरण का निस्तारण किया जाय। प्रकरण में सम्बंधित कर्मचारी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहा है। धन उगाही के चक्कर जीपीएफ की सात पत्रावली पर अनावश्यक आपत्ति लगाकर दो माह से कार्यालय में दबा रखें है, उसे स्वीकृति के लिए उप शिक्षा निदेशक के कार्याकय नही भेजा जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल में गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, महेश राम, उदयभान, जय चन्द्र यादव, विंध्याचल सिंह, भूपेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, अनिल पासवान, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।


मेरे पत्रों का जबाब नही दे रहे डीआईओएस: जेडी


 संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने पूछने पर बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा मेरे अधिकांश पत्रों का उत्तर नही दिया जा रहा है, जो ठीक नही है। हम वस्तुस्थिति से शिक्षा निदेशक माध्यमिक को अवगत करा दिए हैं।


          ➖     ➖    ➖     ➖     ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर