फैक्ट्रियां चालू करने की इजाजत : काम शुरू

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


चण्डीगढ़ । हरियाणा के झज्जर जिले में सोमवार से हजारों फैक्ट्रियों में काम शुरू हो रहा है । इंडस्ट्री एसोसिएशन और प्रशासन के बीच बातचीत के बाद लगभग सहमति हो गई है। 1142 यूनिटों ने अब तक ऑनलाइन परमिशन भी हासिल कर ली है। शनिवार नौ अप्रैल को बहादुरगढ़ के उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की और फैक्ट्री चलाने की बात कही है।     



दरअसल, प्रवासी श्रमिक जो उद्योगों में काम करते हैं वो भी पलायन को तैयार हैं। क्योंकि सभी उद्योग धंधे बन्द पड़े हैं। ऐसे में उद्योगों में काम करने वाले श्रमिको को रोकने के लिए सरकार ने सभी उद्योगों को चलाने की मंजूरी दे दी है। 
बहादुरगढ़ में 3 हजार के करीब छोटी बड़ी फैक्ट्री हैं। बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री के महासचिव सुभाष जग्गा का कहना है कि सरकार जब सहयोग कर रही है तो अगले सप्ताह से 60 प्रतिशत फैक्ट्री चलनी शुरू हो जाएगी।
उधर, फैक्ट्री शुरू होने के साथ ही उद्योगपतियों को श्रमिकों की तनख्वाह वाली समस्या से भी जूझना पड़ेगा। उद्योगपतियों की संस्था सिफी के सचिव आलोक जैन ने सरकार ने मांग की है कि पिछले 57 दिन से फैक्ट्री बन्द पड़ी है। उत्पादन नहीं होने के कारण उद्योगों को भारी नुकसान हुआ है। बहुत सारे उद्योगपति तो श्रमिकों को तनख्वाह देने में भी सक्षम नही है, ऐसे में सरकार को उद्योगपतियों की इस समस्या का भी समाधान करना चाहिए।
 देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत