पर्यटन विकास : भदेश्वरनाथ के कार्य 30 जून तक पूरे करायें : डीएम


बस्ती (सू वि.उ.प्र.)। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पर्यटन विभाग के अन्तर्गत पर्यटन स्थलोें के विकास की योजनाओं की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा किया। उन्होने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया कि भदेश्वरनाथ मन्दिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो को 30 जून तक अवश्य पूरा करायें। 


  जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग के कार्यो की गुणवत्ता के निरीक्षण हेतु मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका को एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया। कमेटी में संबंधित तहसील के एसडीएम एवं उस तहसील में कार्यरत रहे लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम के सहायक अभियन्ता रहेंगे। यह कमेटी पायी गयी कमियों को अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रेषित करेंगी।  


  उन्होंने जनपद के विभिन्न चिन्हित पर्यटन स्थलों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्था निर्धारित समय सीमा के अन्दर अधूरे निर्माण कार्यो को जिम्मेदरी से पूरा कराये। उन्होने अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता को निर्देश दिया कि पर्यटन विभाग के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के साथ 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का भ्रमण करके इसकी विस्तृत कार्य योजना बनवाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं का कार्य धनराशि के अभाव में रूका हुआ है उसके लिए शासन से धनराशि अवमुक्त कराने का मांग पत्र प्रेषित करें, जिससे अपूर्ण कार्यो को पूरा किया जा सके।


बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अरविन्द कुमार राय, सहायक परियोजना प्रबन्धक यू0पी0पीसीएल चैथीराम, सहायक अभियन्ता मंशूर अहमद खान, सहायक अभियन्ता यूपी सिड्को एलपी सिंह एवं सीएनडीएस के रेजीडेन्ट इंजीनियर उपस्थित रहे। 


         -   -   -   -    -   -     -   -     -


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची