मेडिकल टीम पहुंचने के पहले ही भाग गया पाजिटिव ट्रक चालक

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


चण्डीगढ़ । कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक मुक्त रहे हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक ट्रक चालक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण का यह पहला मामला है। 
चरखी दादरी जिले के झोझूकलां निवासी 29 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली। इसके बाद जब स्वास्थ विभाग की टीम संक्रमित ट्रक चालक के पास पहुंची तो उससे पहले ही वह फरार हो गया।  



संक्रमित व्यक्ति के नहीं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। अब पुलिस उसे पकड़कर कर इलाज कराने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। दादरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आसपास के सात गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि संक्रमित ट्रक चालक ने जम्मू, अमृतसर व दिल्ली की यात्रा की थी। वह एक मई को दिल्ली की आजादपुर मंडी में गया था और उसी दिन वापिस दादरी लौटा था।
शर्मा ने बताया कि गत सात मई को उसका सैंपल लिया गया था और शनिवार सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला आने के बाद जिलाधिकारी श्यामलाल पूनिया ने आपात बैठक बुलाई और संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की।
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर