लॉकडाउन : माइक्रो एटीएम से निकाले साढ़े तीन करोड़

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा 06 मई को 1482 व्यक्तियो ने रू0 1920230 आहरित किया है। उन्होने बताया कि डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा अबतक कुल 24317 व्यक्तियों द्वारा रू0 36870090 आहरित किया गया है। इसके लिए कुल 185 डाकिए लगाये गये है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बस्ती में विशाल प्रदर्शन, हर हाल में हो हिन्दुओं की रक्षा