लेखपाल ने लेखपाल पर कराया एफआईआर

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


(विशाल मोदी) बस्ती  (उ.प्र.) । वैश्विक महामारी कोरोना ने सभी का हाल बेहाल कर रखा है । ट्रेन से आने वाले प्रवासियों की देखभाल में लगाई गई ड्यूटी से जुदा रहने वाले एक लेखपाल ने अपने साथी लेखपाल को इस शक के कारण जानमाल की धमकी दे डाली कि वह अधिकारियों से उसकी ड्यूटी पर न आने की शिकायत की है । पीड़ित लेखपाल ने कोतवाली बस्ती में एफआईआर दर्ज कराई है ।  



बस्ती रेलवे स्टेशन पर कोरोना  (COVID-19) महामारी के मद्देनजर दूसरी जगहों से स्पेशल ट्रेन द्वारा बस्ती आने वाले लोगों की देखभाल में समय सारिणी के अनुसार लेखपालों की भी ड्यूटी लगी है । जिसमें लेखपाल अविनाश सिंह एवं अजीत कुमार उपाध्याय सहित अन्य की ड्यूटी भी लगाई गई है । बस्ती सदर तहसील के लेखपाल अजीत कुमार उपाध्याय ने दर्ज कराये एफआईआर में कहा है कि अविनाश सिंह स्टेशन पर कोरोना में लगी ड्यूटी पर कभी नहीं आते हैं । जिसकी शिकायत अन्य सहकर्मियों ने भी की है । शिकायत किये जाने से खफा अविनाश सिंह ने सत्रह मई की रात करीब आठ बजे लेखपाल अजीत कुमार उपाध्याय को फोन करके गालियाँ देते हुए जानमाल की धमकी भी दी है । इस सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस ने मुअसं. 235/20 पर भादवि. की धारा 504 व 506 के एफआईआर दर्ज किया है ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार