कोरोना को भगाना है - घर में रहना और दूरी बनाना है : जयन्त मिश्र

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उप्र) । वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर स्वअनुशासन के साथ हमें लड़ाई लड़नी है और हम लड़ भी रहे हैं । इसके लिए अधिक से अधिक घर में रहना , सामाजिक और शारीरिक दूरी का पालन करना ही सबसे कारगर हथियार है । 



उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव जयन्त कुमार मिश्र ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना  (COVID - 19) को हराने के लिए हमें अपनी सभी गैर जरूरी और शौक से जुड़ी चीजों को हासिये पर रखना होगा । हम ऐसा करते हैं तो कोरोना स्वत: हासिये पर चला जाएगा । उन्होंने कहा कि हमने लॉकडाउन के तीन चरणों का पालन बखूबी किया है और अब चौथे चरण के लॉकडाउन में हैं । शासन प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान दी जाने वाली छूट को नजरअंदाज कर अपनी जरूरतों को कम करके रखना हमारे लिए कोरोना के खिलाफ महत्वपूर्ण अस्त्र है । 


प्रदेश सचिव जयन्त कुमार मिश्र ने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करना होगा । उन्होंने कोरोना से जुड़े बचाव कार्यों में लगे प्रशासन , पुलिस प्रशासन और चिकित्सकीय सेवा में लगे योद्धाओं को बधाई दी है, जिनके अथक परिश्रम से ही बस्ती जनपद अब ऑरेंज जोन में है । श्री मिश्र ने कहा कि यह प्रशासन की सूझबूझ का परिणाम ही है कि जिले में अब कोई हॉटस्पॉट या कंटोनमेंट जोन नहीं है । 



वरिष्ठ पत्रकार जयन्त कुमार मिश्र ने आम जनमानस से मास्क का प्रयोग करने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने दूरियों को स्वअनुशासन के रूप में अपनी आदतों में शामिल करके हम कोरोना को मात दे सकते हैं और दे भी रहे हैं । उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन नागरिकों की जरूरतों और कोरोना से बचाव की स्थितियों को देखते हुए तमाम प्रतिबन्धों में ढील दे रहा है , लेकिन हमें कदापि यह नहीं सोचना चाहिए कि छूट का मतलब कोरोना का खतरा कम हो गया है । यह छूट केवल इसलिए है कि जीवनोपयोगी चीजों और जरूरी कार्यों के लिए हम कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने के साथ ही स्वप्रेरित होकर कार्य करें । 


प्रदेश सचिव श्री मिश्र ने कहा कि सुधी नागरिकों और कोरोना योद्धाओं की प्रतिबद्धता के चलते अभी तक संतोषजनक परिणाम मिल रहे हैं । उन्होंने आशा व्यक्त किया कि हमारी संकल्प शक्ति के बलपर बस्ती जनपद शीघ्र ही ग्रीन जोन में भी आ जाएगा ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर