खलीलाबाद में आयी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव , मरीज नासिक, मुश्किलें बढ़ीं

संतकबीरनगर (उ.प्र.) । खलीलाबाद के नवीन सब्जी मंडी में फल लेकर आया ट्रक चालक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जबकि उसका लोकेशन वर्तमान में नासिक में बताया जा रहा है। बीते रविवार की रात रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन सकते में आ गया। संबंधित चालक सिद्धार्थनगर जनपद का निवासी है। अब चालक के कॉल डिटेल के जरिए उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जाएगी।   



अपर सीएमओ डॉ. मोहन झा ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले का निवासी ट्रक चालक नासिक से आठ मई को खलीलाबाद की नवीन सब्जी मंडी में फल लेकर आया था। सामान्य जांच के दौरान उसकी भी जांच की गई और उसके लार की जांच मेडिकल कॉलेज भेजा गया था।
ट्रक ड्राइवर का नाम पता लिखकर उसे लगातार संपर्क में रहने को कहा गया था। रविवार की रात को रिपोर्ट आई, जिसमे ट्रक चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसके संपर्क में आए नवीन मंडी के पांच लोगों को जांच के लिए जिला अस्पताल में क्वारंटीन करा दिया गया। पांचों लोगों का नमूना जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
चालक के मोबाइल का लोकेशन नासिक में है। एसपी को जानकारी दे दी गई है। एसपी के माध्यम से वहां के एसपी को सूचना भेजी गई है। ट्रक चालक जहां भी होगा, उसे वहां के जिला अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया जाएगा। इधर ट्रक चालक के कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना पर नवीन मंडी में उसके संपर्क में आए लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लोग सकते में है।
अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने बताया कि सीएमओ के माध्यम से सूचना मिली है। ट्रक ड्राइवर का लोकेशन पता किया जा रहा है। उसके संपर्क में आए लोगों का कॉल डिटेल के माध्यम से पता लगाया जा रहा है ।
        ➖  ➖  ➖   ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला एवं तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत