कल से खुलेंगे जिला न्यायालय 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
प्रयागराज  (उ.प्र.) । यूपी के जिला न्यायालय आठ मई से जोन के हिसाब से खुलेंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला न्यायालयों को खोलने के लिए जोन के हिसाब से दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रजिस्ट्रार जनरल अजय कुमार श्रीवास्तव के अनुसार ग्रीन जोन के जिला न्यायालयों में सभी तरह की अदालतों में कार्य होगा। ऑरेंज जोन में सत्र न्यायालय, विशेष न्यायालय एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालतें ही बैठेंगी। रेड जोन के जिला न्यायालय अभी नहीं खुलेंगे।   



ग्रीन ज़ोन में 33 प्रतिशत स्टाफ और ऑरेंज जोन में 10 प्रतिशत स्टाफ के साथ आठ मई से जिला न्यायालयों को खोलने का आदेश दिया गया है। जनपद न्यायाधीश डीएम के सहयोग से परिसर का सेनेटाइजेशन करायेंगे और सोशल डिस्टेन्सिंग सहित सभी सुरक्षा जांच के बाद ही परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अदालतों में फिलहाल आवश्यक मुकदमों की सुनवाई की जाएगी। । सकारात्मक रिपोर्ट आने पर योजना को विस्तार दिया जाएगा। रेड जोन में जिला न्यायालय नहीं खुलेंगे। वहां कोई अति आवश्यक जमानत अर्जी है तो जिला न्यायाधीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उस जमानत अर्जी को सुन सकते हैं।
जिला न्यायालय परिसर खोलने से पहले जनपद न्यायाधीश, जिला मजिस्ट्रेट, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और सीएमओ /सीएमएस की सहायता से पूरे न्यायालय परिसर की सफाई, सेनेटाइजेशन व पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी प्रतिदिन परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित कराएंगे। न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों का थर्मल स्कैनर से चेकअप भी जिला मजिस्ट्रेट, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और सीएमओ/सीएमएस की सहायता से सुनिश्चित किया जाएगा।
जिला जज व पीठासीन अधिकारी सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे और कोविड-19 के संबंध में केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराएंगे। जिलाधिकारी प्रतिदिन कोरोना वायरस के प्रकोप पर नज़र रखेंगे क्योंकि खतरे की स्थिति के अनुसार कार्य किया जाएगा।इस कार्य में सीएमओ/सीएमएस सहयोग देंगे।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर