हरियाणा से भगा कोरोना पाजिटिव पकड़ा गया

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


जौनपुर । आज यहां एक और युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह युवक हरियाणा में सैंपलिंग कराने के बाद जौनपुर भाग आया था। हरियाणा में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जौनपुर के अधिकारियों को उसकी सूचना दी गई थी। रविवार को युवक के यहां पहुंचते ही पुलिस ने पकड़ लिया और एम्बुलेंस से युवक को वाराणसी के अस्पताल भेजा। 
 हरियाणा से आने के बाद कई लोगों से युवक ने मुलाकात की। ऐसे में कई लोगों तक संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। अब सभी की सैंपलिंग की तैयारी हो रही है। जौनपुर में यह नौंवा पॉजिटिव केस है। इनमें पांच लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। तीन लोगों का इलाज चल रहा है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मोलनापुर सम्मोपुर खुर्द गांव निवासी 40 वर्षीय युवक मुंबई में ऑटो चलाता है। इसकी मुलाकात मुम्बई में ही अहमदाबाद के एक दवा व्यापारी से हुई। लॉकडाउन के दौरान वह दवा व्यवसायी के सहयोग से उनका पिकअप लेकर घर के लिए निकला। अहमदाबाद होते हुए एक मई को हरियाणा पहुंच गया। हरियाणा के पलवल में उसकी तबीयत खराब देखकर स्वास्थ विभाग ने सैंपल लिया। रिपोर्ट आने से पहले ही अपने सहयोगी के साथ हरियाणा से भाग निकला। 
शनिवार की रात पिकअप से जंघई में अपने परिचित के यहां पहुंचा। वहां से पिकअप खड़ी कर सहयोगी के साथ बाइक से रविवार की सुबह गांव पहुंच गया। इसी बीच हरियाणा में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण जौनपुर के सीएमओ डा. रामजी पांडेय व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को युवक के फरार होने की जानकारी दी गई। 
हरियाणा से बताए गए युवक के नाम पते पर सरायख्वाजा पुलिस पहुंची तो युवक मिल गया। उसे रिपोर्ट की जानकारी दी गई और उपचार के लिए एम्बुलेंस से वाराणसी भेजा गया। जिला प्रशासन अब युवक के सहयोगी और दो दिनों में जिन जिन लोगों से वह मिला है सभी की सैंपलिंग की तैयारी कर रहा है। 
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर