हरियाणा : मरीज मिलने पर पूरा जिला नहीं होगा ब्लाक 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


(विशाल मोदी)  लॉकडाउन फेज - 3 का 11वां दिन / अब कोरोना के मामले आने पर पूरा जिला ब्लॉक नहीं होगा, कंटेनमेंट जोन बनाकर सिर्फ एरिया को सील किया जाएगा
रोहतक में बिना शैड्यूल के प्रवासी मजदूरों को सूचना मिल गई की रेलवे स्टेशन से ट्रेन जा रही है। यह सुनते ही प्रवासी मजदूर सामान उठाकर स्टेशन की तरफ दौड़ लिए। इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने आनन-फानन में उन्हें रोका।   



रोहतक में बिना शैड्यूल के प्रवासी मजदूरों को सूचना मिल गई की रेलवे स्टेशन से ट्रेन जा रही है। यह सुनते ही प्रवासी मजदूर सामान उठाकर स्टेशन की तरफ दौड़ लिए। इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने आनन-फानन में उन्हें रोका।
हरियाणा में 15 मई से कुछ चुनिंदा रूट्स पर विशेष बस सेवा भी शुरू कर दी जाएगी , बस में टिकट बुकिंग भी केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही होगी
पानीपत । हरियाणा में लॉकडाउन फेज-3 का गुरुवार को 11वां दिन है। हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 796 पहुंच गई है। जबकि ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अब 418 मरीज ठीक हो चुके हैं। हरियाणा सरकार ने लगातार लॉकडाउन को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। कोरोना को लेकर अब प्रदेश को ग्रीन, ऑरेंज व रेड जोन के हिसाब से नहीं बांटा जाएगा। बल्कि कोरोना के मामले आने पर पूरा जिला ब्लॉक करने के बजाय कंटेनमेंट जोन बनाकर सिर्फ उस एरिया को सील किया जाएगा।

सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने बताया कि15 मई से कुछ चुनिंदा रूट्स पर विशेष बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। बस सेवा हरियाणा से बाहर व कोरोना से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में शुरू नहीं होगी। केवल ऑनलाइन पोर्टल https://hartrans.gov.in के माध्यम से ही टिकट बुकिंग होगी। यात्रा के लिए मार्गों का विवरण व किराए से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर मिलेगी। एक बस में 30 यात्रियों को ही बैठाया जाएगा। मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सीएम ने कहा कि पंचकूला, महेंद्रगढ़, अम्बाला, सिरसा व भिवानी सहित कई जिलों में अलग-अलग रूट पर 2-2, 3-3 बसें चलाई जाएंगी। सोनीपत, पानीपत समेत 10 डिपो से बसें अभी नहीं चलेंगी। स्कूल-कॉलेजों में भी गतिविधियां शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।
            ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर