हाईकोर्ट में आठ से होगी खुली सुनवाई

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


प्रयागराज । इलाहाबाद उच्च न्यायालय में आठ मई से खुली अदालत में सुनवाई होगी। प्रयागराज स्थित प्रधान पीठ और लखनऊ बेंच में दो शिफ्टों में अदालतें बैठेंगी। यह निर्णय मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की प्रशासनिक समिति की टेलीफोनिक बैठक में सोमवार को लिया गया।   



महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव के अनुसार आठ मई से प्रधान पीठ व लखनऊ बेंच में सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक पहली शिफ्ट में क्रिमिनल मामलों की सुनवाई खुली अदालत में होगी। एक घंटे के अंतराल के बाद अपराह्न डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक दूसरी शिफ्ट में सिविल मामले खुली अदालत में सुने जाएंगे। यह ट्रायल के तौर पर शुरू किया जा रहा है। जिसमें सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा। जिन वकीलों के मुकदमे लगे होंगे, उन्हें सोसल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए अदालतों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
मैनुअली भी दाखिल होंगे मुकदमे 
नए मुकदमे ऑनलाइन और मैनुअली कार्यालय में दाखिल किए जा सकेंगे और दाखिल होने वाले प्रत्येक मुकदमे की सुनवाई होगी। यानी अब अतिआवश्यक सुनवाई की अर्जी देने की जरूरत नहीं होगी। कोरोना वायरस के प्रकोप व देशव्यापी लॉकडाउन के कारण वर्तमान में हाईकोर्ट में अतिआवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की जा रही थी। अधिवक्ताओं एवं उनके संगठनों के दबाव के चलते खुली अदालत में सुनवाई कर न्याय देने की स्थापित परंपराओं का पालन करने का निर्णय लिया गया है।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर