एल - 1 के मेडिकल स्टाफ होम क्वरंटीन

बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे एल -1 अस्पताल मुंडेरवा के स्टॉफ को होम क्वारंटीन में भेज दिया गया है। इससे पहले एल -1 अस्पताल में ड्यूटी कर रहे स्टॉफ की शिफ्ट ड्यूटी समाप्त होने पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग की अपनी व्यवस्था पर अलग क्वरंटीन किया जाता रहा है। 


नई व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में भय है। उनका कहना है कि वह सीधे पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आते हैं, इसलिए उनके संक्रमित होने का खतरा ज्यादा रहता है। होम क्वारंटीन होने की व्यवस्था के बाद अब परिवार के लोग भी हाई रिस्क में आ जाएंगे। इसके अलावा आस -पास के रहने वालों को भी समस्या हो सकती है। 


एल-1 अस्पताल मुंडेरवा में कोरोना मरीजों के इलाज में लगे 19 मेडिकल स्टॉफ की शिफ्ट समाप्त होने के बाद उनका सैम्पल लिया गया और उनसे अब अपने घर जाकर अपनी व्यवस्था पर होम क्वरंटीन रहने को कहा गया है । दो दिन तक घर में रहने के बाद वह अस्पताल में नॉन कोविड ड्यूटी के लिए अपने अस्पताल में हाजिर होंगे । अगली शिफ्ट में उनकी ड्यूटी दोबारा एल - 1 अस्पताल में लगाई जाएगी।


         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अयोध्या : नहाते समय पत्नी को किस करने पर पति की पिटाई

बस्ती : पत्नी और प्रेमी ने बेटी के सामने पिता को काटकर मार डाला, बोरे में भरकर छिपाई लाश