दो किशोरियों के साथ गैंगरेप

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


गाजीपुर (उ.प्र.) । कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच यूपी के गाजीपुर जिले में गैंगरेप की दो घटनाओं से सनसनीखेज फैल गई। पहला मामला गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव में सामने आया, जहां पांच लोगों ने एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया। मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा मामला जमानियां क्षेत्र में सामने आया है। यहां तीन लोगों ने किशोरी को अगवा करके गैंगरेप किया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी दो आरोपी फरार हैं।   



पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर जिले के गहमर थानाक्षेत्र एक गांव में पांच युवकों ने एक किशोरी को अगवा कर लिया और उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान किशोरी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने दो लोगों को दबोच लिया, जबकि बाकी तीन लोग फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर बुधवार को पुलिस ने बाकी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
एसपी गाजीपुर डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बुधवार की शाम को मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 112 के माध्यम से सूचना मिली थी, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी कर ली गई है और कानूनी करवाई की जा रही है।   



उधर, दूसरी गैंगरेप की घटना जिले के जमनियां थानाक्षेत्र में सामने आई। बताया जा रहा है कि रात में एक किशोरी सोई हुई थी। उसकी मां और छोटी बहन बगल में गए हुए थे। किशोरी को घर में अकेले जानकर पहले से घात लगाए तीन मनचलों ने घर में घुसकर किशोरी के साथ गैंगरेप किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। जबकि दो फरार हैं। मौके पर पहुचे एसपी गाज़ीपुर ने गिरफ्तार अभियुक्त और पीड़ित पक्ष से पूछताछ की और मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर गिरफ्तारी कर करवाई की जा रही है।
      ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अयोध्या : नहाते समय पत्नी को किस करने पर पति की पिटाई

बस्ती : पत्नी और प्रेमी ने बेटी के सामने पिता को काटकर मार डाला, बोरे में भरकर छिपाई लाश