ढाई माह पूर्व गायब छात्रा बरामद : सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


संतकबीरनगर  (उ.प्र.) । करीब तीन माह पूर्व अपहृत नाबालिग छात्रा को बरामद कर बाल कल्याण समिति सन्तकबीरनगर के समक्ष पेश किया । जहां से उसे उसके कोरोना वायरस से बचाव की हिदायतों के साथ माता - पिता के सुपुर्द कर दिया गया । बालिका इण्टर की छात्रा थी । 



बाल कल्याण समिति संतकबीरनगर के समक्ष उप निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह व महिला आरक्षी ममता द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत एक गांव की लगभग 16 वर्षीय बालिका को प्रस्तुत किया गया । बालिका कक्षा 12 की छात्रा है । बालिका के अपहरण के संबंध में उसके पिता ने थाना कोतवाली खलीलाबाद मुकदमा दिनांक 20 फरवरी 2020 को इस आशय का पंजीकृत कराया था कि दिनांक 12 फरवरी 2020 को सुबह 9:00 बजे स्कूल के लिए निकली थी तब से घर वापस नहीं आई, बाद में मालूम हुआ कि उसका अपहरण कर लिया गया है। 


पुलिस के द्वारा बालिका की बरामदगी के उपरांत आज उसे सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय, सदस्य सत्य प्रकाश उर्फ टीटू महिला सदस्य नुजहत नसीम खानम ,  विद्यानंद ने कोविड19 वैश्विक महामारी को रोना के मद्देनजर आवश्यक हिदायत देते हुए साफ सफाई फेस कवर पहन ने समय-समय पर हाथ धोने बालिका की शिक्षा दीक्षा के आवश्यक प्रबंध करने के सुझावों को अमल में लाने के निर्देश के साथ बालिका को उसकी माता की सुपुर्दगी में दिया।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर