डीएम - एसपी ने लिया ट्रेन से आए प्रवासियों की व्यवस्था का जायजा
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर पंजाब से आई ट्रेन से उतरे मजदूरों को थर्मल स्क्रिीनिंग डाटावेस तैयार करने तथा रोडवेज की बसों से उनको गन्तव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने निर्देश दिया है कि रेलवे स्टेशन के बाहर पूरे स्थान पर टेण्ट लगायें ताकि मजदूरों को छाया मिल सके। निरीक्षण में उन्होने पाया कि सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया जा रहा है। सभी लोगों ने मास्क लगाया हुआ है।
प्रवासी मजदूरों को उनके गन्तब्य तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त परिवहन निगम की बसों की व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारी ने सहायक प्रबन्धक रोडवेट आरपी सिंह के प्रयासों की सराहना किया। उन्होंने कहा कि हर बार ट्रेन के आने के बाद यात्री संख्या के बाद निगम द्वारा पर्याप्त बसें उपलब्ध करायी गयी है। इसके लिए उन्होने सहायक प्रबन्धक एवं उनकी टीम के प्रयासों की सराहना किया।
रेलवे स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों एंव उनके परिवार को शीतलता प्रदान करने के लिए रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से कैचअप मसाला कम्पनी ने ठण्डे चलजीरा एवं पेयजल की व्यवस्था की गयी थी। इसके लिए भी जिलाधिकारी ने उनके प्रयासों की सराहना किया। इस मौके पर शासन से नामित नोडल अधिकारी रामसिहांसन प्रेम, एडीएम रमेश चन्द्र, एएसपी पंकज, सहायक प्रबन्धक रोडवेज आरपी सिंह, रेडक्रास सोसाईटी के सचिव सरदार कुलविन्दर सिंह, कैचअप कम्पनी के मैनेजर हर्षित कुमार वर्मा, स्काउट गाइड के कुलदीप सिंह, रेलवे प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने रूधौली तहसील के जयमातारानी श्रीमती धनसीरा महाविद्यालय करमहिया के कोरोना स्क्रिीनिग कैम्प का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल ने बताया कि यहाॅ पर प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रिीनिग कराया जा रहा है तथा उन्हें खाद्यान किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। यहाॅ से जाने वाले प्रवासी मजदूरों को सख्त हिदायत है कि वे 14 दिन अपने घर में कोरेन्टिन रहेंगे। घर में भी शारीरिक दूरी बनाये रहेंगे, मास्क का नियमित प्रयोग करेंगे।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने बडेवन तथा फुटहिया ओवरब्रिज बैरीयर का निरीक्षण किया। यहाॅ तैनात राजस्व एवं पुलिस कर्मियों को उन्होने हिदायत दी की प्रवासी मजदूरों का विवरण दर्ज करने के बाद ही उनको आगे जाने दे। सभी प्रवासी मजदूरों का नाम, पता एवं मो0नं0 अवश्य दर्ज करें। इस दौरान एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला तथा राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
- - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628