दस हजार का ईनामी गैंगस्टर गिरफ्तार


बस्ती (उ.प्र.) । जिले की स्वाट टीम एवं रूधौली पुलिस ने दस हजार के ईनामी अपराधी और गैंगस्टर सोनहा थाने के लक्ष्मण तेनुआ असनहरा निवासी जमालुद्दीन पुत्र ताजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।   


पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के आदेश के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी रूधौली जनार्दन दूबे के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक रूधौली सुरेन्द्र यादव व स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने थाना सोनहा में पंजीकृत मुअसं. 12 / 20 धारा 3 (1) यूपी गैंगेस्टर ऐक्ट में उक्त अपराधी को पटवरिया पुलिया के पास डुमरियागंज रोड से गिरफ्तार किया है । इसके पास से एक तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। 


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति शातिर किस्म का वाहन चोर है और वाहन चोरी की घटना करने का अभ्यस्त अपराधी है, इसका एक संगठित गिरोह है। इस प्रकार के अपराधों के कारण उसके तथा उसके साथियों के विरूद्ध थाना सोनहा पर मुअसं. 12 / 2020 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर ऐक्ट की कार्यवाही की गयी है। तभी से उक्त मुकदमें में गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दस हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था, जिसके क्रम में स्वाट टीम व थाना रूधौली की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तारी की गयी। इसके ऊपर रुधौली, सोनहा व गौर में चार मुकदमें दर्ज हैं।   


गिरफ्तार करने वालों में सुरेन्द्र यादव, प्रभारी निरीक्षक मय हमराह थाना रूधौली जनपद बस्ती राजकुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम बस्ती, हे. का. महेन्द्र यादव , का. मनोज राय , का0 मनिन्द्र प्रताप चन्द्र , रमेश गुप्ता, देवेन्द्र निषाद , अभिषेक , रविशंकर शाह शामिल रहे। 


        ➖    ➖     ➖     ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत