बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार : ऑनलाइन करें आवेदन

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जनपद के बेरोजगार व्यक्ति प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन कर सकते है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि diupmsme.upsdc.gov.in वेबसाइट पर क्लिक करके आवेदन किया जा सकता है।  



  उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में उद्योग स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख तथा सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपये ऋण दिया जा सकता है। इसमें 15 से 35 प्रतिशत तक अनुदान देय है। आवेदन की उम्र 18 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल होना चाहिए।
 मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में उद्योग के लिए 25 लाख तथा सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख ऋण दिया जाता है। कुल प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत तक अनुदान देय है। एक जनपद एक उत्पाद योजना में 150 लाख रूपये तक उद्योग, सेवा, व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऋण हेतु आवेदन किया जा सकता है। इसमें भी 10 से 25 प्रतिशत तक अनुदान देय है। 
        -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर