बीएसए ने एमपीएस मूड़घाट में ऑनलाइन प्रवेश का किया शुभारंभ

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
जिले के सभी प्राईमरी स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन सुविधाा शुरू , वेबसाइट का लिंक पर जाकर मोबाइल के सहारे कोई भी बच्चा या अभिभावक प्रवेश हेतु कर सकता है आवेदन



बस्ती (उ.प्र.)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने गुरुवार को जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत की आदर्श प्राथमिक मूडघाट में कक्षा प्रथम में दो नए बच्चो सिद्दार्थ तथा सलोनी को प्रवेश देकर किया।  इस अवसर पर उन्होंने वेबसाइट पर जनपद के सभी परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश कर प्रक्रिया का उद्घाटन किया। आदर्श प्राथमिक विद्यालय में अब कोई इस विद्यालय की की वेबसाइट www.mpsmoorghat.com पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।  



बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि वर्तमान सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल से प्रारंभ होनी थी लेकिन लाकडाउन के चलते उसमें विलम्ब हुआ। अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग व सुरक्षा कारणों से बच्चों व उनके अभिभवकों को प्रवेश हेतु विद्यालय नहीं बुलाया जा सकता है।   
 जनपद के राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र की पहल पर न केवल प्राथमिक विद्यालय मूडघाट के बच्चों के लिए बल्कि जनपद के सभी ब्लॉकों के सभी विद्यालयों में प्रवेश सुविधा हेतु ऑनलाइन  प्रवेश की एक सुविधा विकसित कर उसे वेबसाइट पर डाला। जहाँ कोई भी अभिभावक या छात्र अपने मोबाइल से आसानी से उस फॉर्म को भर सकता है जिसमें वह अपने विवरण भरकर प्रवेश के लिए आवदेन कर सकता है। फॉर्म इतना आसान बनाया गया है कि कम से कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी गूगल पर आसानी से भर सकता है। अधिकांश जानकारी को भरने की जगह सेलेक्ट करने की सुविधा दी गयी है। ऑनलाइन फॉर्म जमा करते ही भरने वाले को एक प्राप्ति रसीद भी प्राप्त हो जाएगी विद्यालय खुलेगा तो उसे लेकर सम्बंधित छात्र विद्यालय में जाए और उसका नाम प्रवेश व उपस्थिति पंजिका मे दर्ज कर लिया जाएगा।    



 बीएसए अरूण कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया को को विकसित करने में शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र व तकनीकी रूप से सहयोग करने में शिक्षक विमल आनंद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शिक्षक विमल आनंद प्रतिदिन जितने भी छात्र - छात्राएं इस प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करेंगे उनका डाटा निकाल कर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित करेंगे और खंड शिक्षा अधिकारी वह सूची संबंधित प्रधानाध्यापकों को भेजेंगे। इस प्रकार लॉकडाउन के दौरान के दौरान बिना विद्यालय में गए प्रवेश प्रक्रिया को संचालित किया जा सकेगा। 
बीएसए ने बताया कि इससे नामांकन में वृद्धि होगी साथ ही इन बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी तुरंत शुरू की जा सकेगी। इसके लिए आवेदन के समय अभिभवकों द्वारा दिए गए उनके व्हाट्सप नंबर को सम्बन्धित विद्यालयों के ऑनलाइन शिक्षण समूहों में जोड़कर प्रतिदिन व्हाट्सएप के माध्यम से पाठ्यपुस्तकों के पाठ, वीडियो, ऑडियो व टीचिंग लर्निंग मैटेरियल भेजे जाएंगे जिससे वह छुट्टियों में भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची